फीलखाना में साइबर ठगों ने शेयर मार्केट फील्ड से जुड़ी महिला के खाते से दो बार में कुल 9.51 लाख रुपये पार कर दिये. पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने रिपोर्ट दर्ज की है. चकेरी की राजीव नगर लाल बंगला निवासी सारिका अग्रवाल ने बताया कि उनका बिरहाना रोड स्थित आईसीआईसीआई बैैक में खाता है. साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से दो बार में 9.51 लाख रुपये पार कर दिये. मोबाइल पर रकम कटने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गये. तुरंत खाता फ्रीज कराने के साथ फीलखाना और क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज कराई.
By: Inextlive
Updated Date: Thu, 20 Apr 2023 11:29 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) फीलखाना थाना प्रभारी सुनील कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं साइबर ठगों ने लाजपत नगर निवासी सचिन भसीन की पत्नी रचना भसीन के बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये पार कर दिए। उनका बिरहाना रोड स्थित एक्सिस बैंक में खाता है। मोबाइल पर खाते से रकम कटने का मैसेज आया तो उन्हें साइबर ठगी का पता चला। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
Posted By: Inextlive