आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस में में स्विट््जरलैंड की महिला से छेड़छाड़ में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया आरपीएफ सिपाही जितेंद्र ङ्क्षसह को बर्खास्त किए जाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है. इसे ट्रेन में विदेशी यात्री के साथ शर्मनाक हरकत से महकमे पर लगा दाग धोने का प्रयास माना जा रहा है.


कानपुर (ब्यूरो) आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन के एच-1 कोच में अपने मंगेतर के साथ सवार हुई विदेशी महिला को पटना जाना था। ट्रेन अभी टूंडला पहुंची ही थी कि महिला के टॉयलेट जाने के दौरान ट्रेन में तैनात आरपीएफ सिपाही जितेंद्र ने सेल्फी लेने के साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि उसने टॉयलेट के अंदर खींचने का प्रयास भी किया। पीडि़ता के चीखने पर उसके मंगेतर व अन्य पैसेंजर्स आ गए। कंट्रोल रूम पर सूचना दिए जाने के बाद कानपुर सेंट्रल पर ट्रेन पहुंची तो सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे निलंबित करने के साथ ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। कार्रवाई बनेगी नजीर
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार निलंबित सिपाही की शर्मसार करने वाली घटना को लेकर उसे बर्खास्त किए जाने की तैयारी है। इसके लिए संस्तुति भी बड़े अधिकारियों को कर दी गई है। हालांकि अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। आरपीएफ कानपुर सेंट्रल थाना प्रभारी बीपी ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध नजीर पेश करने वाली कड़ी कार्रवाई होगी ताकि फिर कोई ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार अवश्य सोचे।

Posted By: Inextlive