‘राउडी राठौर’ से डर गए आस्ट्रेलियंस!
तैंतीस साल बाद ऐसी राय क्यों?
बीसीसीआई से जुड़े एक रिलायबल सोर्स की मानें तो आस्ट्रेलिया ने जिन कारणों से कानपुर में टेस्ट मैच खेलने से मना किया है, उसमें केवल खराब ग्राउंड फैसिलिटीज ही रीजन नहीं हैं। दुनिया भर में स्लेजिंग के लिए कुख्यात आस्ट्रेलियंस ने बीसीसीआई से कहा है कि कानपुर के क्रिकेट व्यूअर्स का राउडी बिहेवियर भी उसके ऐतराज की एक वजह है। अब यहां पर काबिलेगौर बात यह है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में किसी भी इंटरनेशनल मैच में दर्शकों की वजह से किसी तरह की परेशानी या खिलाडिय़ों को दिक्कत की कोई घटना सामने नहीं आई है। यही नहीं आस्ट्रेलियन टीम ने ग्रीनपार्क में 1979 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। ऐसे में वह यहां के फैंस को लेकर कैसे कोई राय बना सकते हैं, यह एक यक्ष प्रश्न है।
बाकी टीमों को इन चीजों से प्रॉब्लम क्यों नहीं होती?
इस सोर्स ने आई नेक्स्ट को बताया कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया की जो एडवांस टीम 12 दिसंबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम का इंस्पेक्शन करने आई थी, उसने यहां मैच न खेलने के कई रीजन दिए। इसमें सिटी का पॉल्यूशन भी एक बड़ा कारण बताया गया है। आस्ट्रेलियन एडवांस टीम ने कहा है कि इस सिटी में पॉल्यूशन का हाई लेवल उसके क्रिकेटर्स के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। साथ ही कानपुर का ट्रैफिक भी बहुत अनप्लांड है और यह टीम के मूवमेंट में हर्डल पैदा कर सकता है।
आस्ट्रेलियन एडवांस टीम यहां पर अपनी टीम को मिलने वाली सिक्योरिटी से भी इम्प्रेस नहीं थी। उन्होंने होटल को लेकर भी ऑब्जेक्शन उठाए हैं और कहा कि यहां पर वल्र्ड क्लास फैसिलिटीज नहीं हैं।
बाक्स
इस सोर्स ने यह भी बताया कि आस्ट्रेलियन एडवांस टीम अपनी कानपुर विजिट के दौरान मिले रिस्पांस व वेलकम से भी नाखुश थी। आस्ट्रेलियन टीम के साथ इंस्पेक्शन के दौरान न तो यूपीसीए का कोई बड़ा ऑफिशियल मौजूद था और ना ही ग्रीनपार्क की तरफ से ऐसा कोई अधिकारी उन्हें ब्रीफ कर रहा था जो डिसीजन मेकिंग रोल में हो। बताते हैं कि यूपीसीए की इस शैलो एप्रोच ने आस्ट्रेलियन एडवांस टीम को बहुत डिसएप्वाइंट किया।
ग्रीनपार्क ने कभी नहीं दिया कंगारुओं का साथ
आस्ट्रेलिया ने भले ही कानपुर में न खेलने की एक वजह यहां के फैंस का राउडी बिहेवियर और पॉल्यूशन को बताया हो, लेकिन आंकड़ें कुछ और ही सच्चाई कहते हैं। हर मैच जीतने की चाहत रखने वाले आस्ट्रेलियन ग्रीनपार्क स्टेडियम में अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और उसे एक बार भी कानपुर की जमीं पर जीत नहीं मिली है। वह यहां आखिरी बार 33 साल पहले खेली थी। आइए देखें क्या कहता है ग्रीनपार्क में आस्ट्रेलियन टीम का रिकार्ड:
आस्ट्रेलिया एट ग्रीनपार्क
19 टू 24 दिसंबर-1959-इंडिया वन बाई 119 रन्स
15 टू 20 नवंबर-1969-ड्रा
2 टू 7 अक्टूबर-1979-इंडिया वन बाई 153 रन्स