दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर चंदारी रेलवे स्टेशन के पास फ्राइडे देर रात पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो &ओएचई&य में फंसने से टूट गया

कानपुर(ब्यूरो)। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर चंदारी रेलवे स्टेशन के पास फ्राइडे देर रात पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो &ओएचई&य में फंसने से टूट गया। हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। फतेहपुर की ओर से आ रहीं व कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज जा रही ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। कई ट्रेनें छह घंटे तक देरी से गईं। रेलवे अधिकारी व मेंटिनेंस टीम ने कड़ी मशक्कत कर ओएचई तार जोडक़र रूट बहाल किया।

सुबह 5.40 बजे संचालन शुरू
रेलवे अधिकारियों के अनुसार फ्राइडे देर रात लगभग 12 बजे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चंदारी रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। अचानक उसके इंजन का पेंटो ओएचई में फंस गया, जिससे तार टूट गया। इससे ट्रेन को रोकना पड़ा। हादसे के बाद अप व डाउन दोनों ट्रैक ठप हो गए। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के पीछे आ रही ट्रेनों को फतेहपुर, रूमा व सरसौल में रोकना पड़ा, जबकि सेंट्रल से ट्रेनें प्रयागराज की ओर नहीं भेजी गईं। सुबह 5:40 बजे टूटा तार जोडऩे के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया। इस दौरान ट्रेनों में यात्री बिलबिला उठे। हंगामा कर नाराजगी भी जताई।

यह ट्रेनें हुई प्रभावित
शिवगंगा एक्सप्रेस, सुबह की सभी राजधानी एक्सप्रेस, आनंद विहार पटना जंक्शन विशेष ट्रेन, अवध एक्सप्रेस, अजीमाबाद एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम एक्सप्रेस इंटरसिटी एक्सप्रेस, हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस समेत 38 ट्रेनें डेढ़ से साढ़े छह घंटे रही।


घटना की वजह से राजधानी ट्रेनों के साथ ही लंबी दूरी वाली गाडिय़ां फंसी रहीं। मेंटिनेंस के बाद सभी ट्रेनों को रवाना किया गया।
हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, एनसीआर
------------
12 बजे करीब चंदारी रेलवे स्टेशन के पास हादसा
6 घंटे तक ट्रेनों का आवागमन रूट पर ठप रहा
5:40 बजे सुबह मेंटिनेंस पूरा होने पर रूट चालू
38 ट्रेनें हादसे के कारण बीच में ही फंसी रहीं
2 घंटे से लेकर 6 घंटे लेट हो गईं ट्रेनें

Posted By: Inextlive