दिन में पारा और चढ़ा, आसमान से बरसी आग
कानपुर (ब्यूरो)। जून के दूसरे सप्ताह में गर्मी भी अपने चरम पर पहुंच रही है। तापमान में हो रही बढ़ोतरी ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। रविवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान में भी करीब तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई, जिससे यह 29.4 पर आ गया। वहीं हवा की गति सामान्य से अधिक 5.9 किमी प्रति घंटे रही। इससे आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली की कटौती भी बढ़ रही
सप्ताह पूर्व हुई हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट हुई थी। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी, लेकिन जून के दूसरे सप्ताह में तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है। बढ़ते तापमान के साथ ही लू के थपेड़ों ने लोगों की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है। वहीं गर्मी बढऩे के साथ ही बिजली की कटौती भी बढ़ रही है। इससे लोगों को घरों में भी सुकून नहीं है। अघोषित बिजली कटौती के कारण घरों में लगे पंखे, कूलर सहित अन्य उपकरण भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। गर्मी के कारण दोपहर में अकबरपुर, झींझक, डेरापुर, रूरा, रनियां, रायपुर, झींझक, पुखरायां सहित अन्य कस्बे की बाजारों में सन्नाटा रहा। गर्मी व चटक धूप के कारण लोग घरों से जरूरी काम पर ही निकले। वहीं जो निकले भी उन्हें चटक धूप ने खासा परेशान किया और रास्ते में छांव के साथ ही पानी तलाशते रहे। वाटर कूलर स्टैंड पर ठंडा पानी पीने व बोतल को भी भीड़ जुटी रही। शाम तक भी गर्मी के चलते लोग पसीना पसीना होते रहे।
डा.एसएन सुनील पांडेय, मौसम विज्ञानी चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय