दिल्ली हावड़ा रूट के रूरा रेलवे क्रोसिंग पर शुक्रवार दोपहर केबल फाल्ट हो जाने से डीएफसी लाइन की क्रोसिंग का गेट लाक हो गया. इससे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

कानपुर(ब्यूरो)। दिल्ली हावड़ा रूट के रूरा रेलवे क्रोसिंग पर शुक्रवार दोपहर केबल फाल्ट हो जाने से डीएफसी लाइन की क्रोसिंग का गेट लाक हो गया। इससे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। तमाम प्रयास के बाद भी रेलवे कर्मियों को फाल्ट नहीं मिल सका, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब सवा दो घंटे तक जाम रहा और लोग परेशान हो गए। इसके बाद फाल्ट को सही किया जा सका, जिसके बाद क्रोसिंग खुल सकी।

ओवरब्रिज का निर्माण
रूरा रेलवे क्रोसिंग पर करीब दो वर्ष से ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। मार्ग संकरा होने के साथ ही निर्माण सामग्री पड़ी रहने से लोगों को अक्सर ही जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। वहीं शुक्रवार दोपहर करीब 1:34 बजे डीएफसी लाइन की ओर केबल फाल्ट हो गया। फाल्ट के कारण क्रोसिंग का बूम लाक हो गया। केबिन में मौजूद कर्मियों ने आटोमेटिक चाबी से गेट खोलने के तमाम प्रयास किए, लेकिन इसके बाद भी वह सफल नहीं हो सके। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। केबिन में मौजूद रेलवे कर्मियों ने फाल्ट सही करने के लिए भी कई प्रयास किए, लेकिन वह समस्या तक पहुंच नहीं सके। इससे जाम में फंसे वाहन सवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी व उमस के कारण लोग बेहाल रहे और वाहन छोड़ छाया तलाशते रहे।

गेट लॉक हो गया
कड़ी मशक्कत के बाद डीएफसी लाइन के केबल फाल्ट को दुरुस्त किया जा सका, जिससे 3:50 बजे क्राङ्क्षसग खुलने पर वाहन सवारों को राहत मिली। वहीं क्रोसिंग से पहले निकलने के प्रयास में स्थिति और भी बिगड़ गई, जिस पर पुलिस ने एक ओर का यातायात रोक कर वाहनों को निकलवाया। स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि डीएफसी लाइन के केबल में फाल्ट होने से गेट लाक हो गया था, जिसके कारण ही समस्या हुई। करीब 3:50 पर फाल्ट सही कर क्रोसिंग खुल गई थी।

जान जोखिम में डाल कर
लंबे इंतजार के बाद भी क्रोसिंग न खुलने पर वाहन सवार परेशान रहे। वहीं कुछ लोगों ने वैकल्पिक रास्ता तलाशते हुए झींझक रूरा मार्ग पर गेंदामऊ पुल के पास से निकल गए। वहीं दोपहिया वाहन सवार जान जोखिम में डालकर ट्रैक से ही बाइक निकालने का प्रयास करने लगे। इस पर केबिन में मौजूद कर्मचारियों ने ट्रेन निकलने के दौरान कई बार एनाउंसमेंट भी किया, लेकिन इसके बाद भी लापरवाह लोगों ने ट्रैक से निकलना बंद नहीं किया।

Posted By: Inextlive