वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्यामनगर के 12वीं के छात्र रोनित सरकार की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की तैयारी है. बुधवार को रोनित के माता-पिता पुलिस कमिश्नर से मिले और 23 दिनों बाद पर्दाफाश न होने से पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए.परिजनों की मांग पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड सीबीआई जांच को तैयार हो गए हैं. उन्होंने शासन से सीबीआई जांच की संस्तुति करने पर सहमति जताई है.


कानपुर (ब्यूरो) चकेरी के श्याम नगर निवासी संजय सरकार का 18 साल का बेटा रोनित सरकार 31 अक्टूबर को स्कूल से अवकाश के बाद घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन सुबह उसका शव पड़ोस में भगवंत टटिया के सामने रेलवे लाइन पार झडिय़ों में पड़ा मिला था। उसका गला दबाकर हत्या की गई थी। 23 दिन बाद भी पुलिस को बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा है।

जांच की संस्तुति का किया वादा
बुधवार को न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता व संरक्षक पवन गुप्ता छात्र रोनित सरकार के पिता संजय सरकार व माता मीता सरकार के साथ पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड से मिले। उन्होंने हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की। रोनित के पिता ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने सीबीआई जांच की संस्तुति भेजने का वादा किया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि गुरुवार तक शासन को वह सीबीआई जांच की संस्तुति का पत्र कार्यालय से भेज देंगे। इस अवसर पर समिति के कृष्णा क्षेत्री, तुषार गांगुली, मोहम्मद वहीद आदि भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive