ज्वैलर्स का जेवर भरा बैग ले गए लुटेरे
कानपुर (ब्यूरो) गल्ला मंडी निवासी सर्वेश कुमार सोनी ने बिधनू थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उनकी दुकान रमईपुर में गुनगुन ज्वैलर्स के नाम से है। बताया कि प्रतिदिन की तरह वे सुबह दुकान पहुंचे। यहां शटर खोलकर दुकान के काउंटर पर ज्वैलरी से भरा बैग रखकर दुकान के बाहर झाड़ू लगाने लगे।
अपाचे से आए टप्पेबाजइसी दौरान एक सफेद रंग की अपाचे सवार दो युवक दुकान आए। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक युवक ज्वैलरी से भरा बैग उठाकर फरार हो गए। दुकानदार ने शोर मचाया। लेकिन तब तक बाइक सवार युवक फरार हो गए। पीडि़त ने व्यापार मंडल को जानकारी देने के साथ ही थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। दिन दहाड़े इस तरह लूट होने से व्यापारियों में आक्रोश है। इससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
तीन लाख का माल था
दुकानदार ने बताया कि बैग के लगभग तीन लाख रुपये का सामान था। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि जानकारी है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहे हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
गोदाम में सेंध लगाकर चोरों ने माल किया पार
शिवली : आजाद नगर शिवली निवासी कृष्ण कुमार ओमर व संजू गुप्ता गल्ला व्यापारी हैं जो किसानों का माल खरीद कर शिवली बिधूना राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित निरंकारी भवन के सामने बने अपने गोदाम में लाकर रखते हैं। शुक्रवार रात करीब आठ बजे दोनों लोग गोदाम बंद कर घर चले गए थे। देररात चार पहिया वाहन सवार चोर आए और पीछे की दीवार मेें सेंध लगाकर अंदर घुस गए। इसके बाद गोदाम में रखी 40 बोरी लाई चोरी कर ली। शनिवार सुबह जब दोनों लोग पहुंचे तो होश उड़ गए.चोरी गया माल करीब 80 से 90 हजार रुपये के बीच का था। शिवली कोतवाल राजेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।