डीसीपी साउथ की टीम और कल्याणपुर पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. टीम ने स्कूटी और ऑटो सवारों से मोबाइल और पर्स लूटने वाले गैैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने काकादेव निवासी मोहम्मद गुलफाम और रावतपुर गांव निवासी ऐतेशाम को गिरफ्तार किया है. उनके पास एक तमंचा 1130 रुपये और एक मोबाइल मिला है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों शातिर बीयर और गर्लफ्रेंड पर लूट के रुपये उड़ाते थे.


कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी वेस्ट बीबीटीजीएस मूर्ति ने बताया कि बुधवार रात पुलिस की टीम केसा चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मसवानपुर चौराहे की तरफ आ रहे एक युवक से शक के आधार पर पूछताछ की। थोड़ी देर न नुकुर के बाद उसने बताया कि उसका नाम गुलफाम हसन उर्फ कालिया है। उसने और उसके दोस्त ऐतेशाम ने कुछ दिन पहले ही स्कूटी सवार महिला, पुरुष और एक युवती के साथ लूट की थी। अगले दिन रात में ऑटो चालक महिला का मोबाइल और पर्स छीन लिया था।

कल्याणपुर पुलिस ने दो लुटेरों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से बाइक बरामद हुई है। दो वारदातों को अंजाम देने की जानकारी भी बदमाशों ने दी है।बीबीजीटीएस मूर्ति, डीसीपी वेस्ट

Posted By: Inextlive