बिल्हौर के अलियापुर-खरपरतपुर मार्ग पर जमालपुर मोड़ के पास बाइक से पत्नी साली और बच्चे के साथ जा रहे युवक को दो बाइक सवार युवकों ने तमंचा दिखाकर लूटपाट कर ली. शिकायत न करने की धमकी देते हुए फरार हो गए. लुटेरों के जाने के बाद पीडि़त ने राहगीरों के फोन से पुलिस को लूट की सूचना दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है.

कानपुर (ब्यूरो) कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र के भीखमपुर गांव निवासी रवीश परिवार के साथ ककवन स्थित ससुराल में शादी समारोह में आए थे। सोमवार सुबह रवीश पत्नी संतोषी, पांच साल के बेटे गुड्डू व कमालगंज निवासी साली मोहिनी पत्नी सुभाष शर्मा के साथ बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। रवीश ने बताया की अलियापुर- खरपतवार मार्ग पर जमालपुर मोड़ के पास पीछे से आए दो बाइक पर सवार चार युवकों ने बराबर में बाइक लगाकर उनकी बाइक की चाबी निकाल ली।

बाइक अनियंत्रित होने से गिरे
बाइक अनियंत्रित होने से वह पत्नी बच्चे व साली समेत सड़क पर गिर गए। इस बीच मुंह में अंगौछा बांधे बाइक सवार दो युवकों ने तमंचा लगाकर पत्नी की सोने की एक जोड़ी झुमकी, गले की माला व जंजीर और साली मोहिनी के कान के एक जोड़ी कुंडल छीन लिए। युवक पुलिस में शिकायत न करने की धमकी देते हुए फरार हो गए। युवकों के जाने के बाद उन्होंने राहगीर के मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। हल्का प्रभारी मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही है।

Posted By: Inextlive