अधिकारी को अगवा कर लूटा, फेंक कर भागे
कानपुर (ब्यूरो) पालम गांव निवासी अनंत कुमार दुबे विभिन्न कंपनियों की तरफ से उनके कर्मचारियों का सत्यापन करते हैं। अनंत ने बताया कि 16 दिसंबर को एक कंपनी की तरफ से कानपुर में कुछ लोगों का सत्यापन करने आए थे। कंपनी ने उन्हें मनीष नाम के व्यक्ति का नंबर दिया था, जिनसे मिलने पर आगे की जानकारी मिलती। वह यहां गोविंद नगर स्थित एक होटल पहुंचे, जहां आनलाइन कमरा बुक किया था लेकिन कमरा खाली होने में कुछ समय लग रहा था। इसी बीच मनीष का फोन आ गया। उसने बर्रा पटेल चौक पर बुलाया। वह पहुंचे तो मनीष ने सफेद बोलेरो में बैठाया और चालक का नाम सुधांशु पुकारते हुए चलने को कहा।
सिकंदरा में फेंककर भागे
हाईवे पर पहुंचते ही तीन अन्य लोग भी गाड़ी में बैठ गए। वे लोग उन्हें कानपुर देहात के पुखरायां स्थित एक घर ले गए, जहां तीन और लोग पहुंचे। सभी ने उन्हें मारा पीटा और कंपनी में फर्जीवाड़ा कर रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए उन्हें पीटते रहे। इसके बाद गूगल पे के जरिये उनके बैंक एकाउंट से 1.80 लाख रुपये ट्रांसफर करा वे गाड़ी से पेट्रोल पंप ले गए और उनके ही क्रेडिट कार्ड से 23 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद उन्हें सिकंदरा में फेंक दिया। जैसे-तैसे वापस कानपुर लौटे। दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण व लूट का मुकदमा दर्ज कराया। बर्रा थाना प्रभारी ने मानवेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि एक आरोपित पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है।