पत्नी की डिलीवरी के खर्च के लिए कर ली लूट
कानपुर (ब्यूरो)। सचेंडी पुलिस ने लूट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी थी। पुलिस ने तीनों को लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों से लूट की वारदात की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।
4 जुलाई को वारदातएडीसीपी वेस्ट लाखन सिंह यादव ने बताया कि सचेंडी के अंतर्गत पुलिस को 4 जुलाई को लूट की शिकायत का एक प्रार्थना पत्र मिला था। कानपुर देहात निवासी शिव मोहन ने थाने में शिकायत की थी कि भींसी रोड नहर पुलिया के पास सचेंडी थाना अंतर्गत कुछ व्यक्तियों ने उनकी बाइक, पर्स, स्मार्ट घड़ी, ब्लूटूथ छीन लिया थे। लूट करने वालों ने उनके साथ मारपीट भी की।
पुलिस कर रही थी तलाश
इसके बाद से पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को सचेंडी पुलिस को सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले युवक भीमसेन तिराहे के पास मौजूद हैं। पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर लूट करने वाले आरोपियों आनंद कुमार, अश्वनी कुमार, सागर कमल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूटी गई बाइक भी बरामद हुई। स्मार्ट वॉच और 1,310 रुपए व एक मोबाइल भी आरोपियों के पास से मिले।
कुबूल ली वारदात
पुलिस की पूछताछ में लूट करने वाले थाना सचेंडी क्षेत्र के भैलामऊ गांव निवासी 21 साल के सागर कमल ने बताया कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली थी। डिलीवरी के लिए उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने योजना बनाकर लूट को अंजाम दिया। पूछताछ में आनंद और अश्वनी ने बताया कि उनके पास रोजगार नहीं है, इसलिए उन्होंने सागर कमल के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया था।