- रोडवेज ने होली पर वीआईपी पैसेंजर्स के घर जाने के लिए तैयारी की वीआईपी प्लानिंग, हर रूट के लिए मिलेगी एसी बस

- 6 से 15 मार्च तक सभी स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कीं, होली पर छुट्टी न लेने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को मिलेगा ईनाम

KANPUR। होली पर खुशियों के रंग में शामिल होने के लिए अगर आप अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो टेंशन न लें। त्योहार पर रोडवेज ने वीआईपी पैसेंजर्स की फैसिलिटी के लिए 135 एसी बसें ऑपरेट करने की प्लानिंग बनाई है। कानपुराइट्स को झकरकटी बस अड्डे से दिल्ली, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी समेत अन्य रूटों के लिए आसानी से एसी बसें अवलेवल हो सकेंगी। रोडवेज ने कानपुर व अन्य रीजन से वाया कानपुर होकर विभिन्न रूट्स पर चलने वाली एसी बसों का शेड्यूल तैयार कर लिया है।

जेएनएनयूआरएम सिटी बसें भी

कानपुर रीजन के रोडवेज आरएम एसके शर्मा ने बताया कि होली पर पैसेंजर्स की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। नॉन एसी बसों में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स के लिए जेएनएनयूआरएम की सिटी बसें रिजर्व रखी जाएंगी। इन बसों को कानपुर-लखनऊ, कानपुर-फर्रुखाबाद, कानपुर-इटावा समेत लोकल रूटों पर चलाया जाएगा।

काम का िमलेगा ईनाम

आरएम के मुताबिक 6 से 15 मार्च तक रोडवेज के सभी वर्कर्स की छुट्टियों को कैंसिल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लगातार ड्यूटी करने वाले ड्राइवर व कंडक्टर को प्रोत्साहन राशि भी ईनाम के रूप में दी जाएगी। ड्राइवर व कंडक्टर मानक से अधिक किलोमीटर अर्जित करते हैं तो उसे 400 रुपए डेली के हिसाब से रुपए दिए जाएंगे। संविदा ड्राइवर व कंडक्टर को निर्धारित मानक से अधिक किमी अर्जित करने पर एक्सट्रा किलोमीटर पर 55 पैसे प्रति किमी ि1दया जाएगा।

एक्स्ट्रा स्टाफ की लगेगी ड्यूटी

रोडवेज आफिसर्स के मुताबिक होली के दौरान झकरकटी बस अड्डे व रूटों पर एक्सट्रा स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी। अगर रूट के बीच में कोई बस खराब भी हो जाती है तो तत्काल दूसरी बसों के ड्राइवर व कंडक्टर खराब बस के पैसेंजर्स को दूसरी बसों में शिफ्ट कर उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगे। वहीं झकरकटी बस अड्डे पर पैसेंजर्स की समस्या सुनने के लिए एक्सट्रा इंक्वायरी विंडो भी खोली जाएगी।

बसों का शेड्यूल

- कानपुर-झांसी के लिए सुबह 7:30, 9:30, 11:00 और शाम 6:35 बजे

- कानपुर-इटावा-आगरा के लिए सुबह 7:45, 8:30, 9:30, 11:00 व रात 9:35 बजे

- कानपुर-बांदा के लिए सुबह 7:00, 11:30, शाम 4:00 बजे

- कानपुर-मिर्जापुर के लिए वाया इलाहाबाद रात 10:30 बजे

- कानपुर-रायबरेली-प्रतापगढ़ के लिए रात 10 बजे

- कानपुर-प्रयागराज-वाराणसी शाम 6:30 व रात 9:50 बजे

- कानपुर-प्रयागराज के लिए सुबह 6:30, 7:30, 8:00, 10:00, शाम 5:00, 6:00 व रात 8:00 बजे

- कानपुर-प्रयागराज-वाराणसी सुबह 8:30, 9:00, 9:30, 11:00 बजे, दोपहर 12:00 बजे

- कानपुर-बादशाहपुर-जौनपुर-वाराणसी के लिए सुबह 7:00 बजे

- कानपुर-रायबरेली-प्रतापगढ़-मछलीशहर के लिए रात 8:00 बजे

- कानपुर-सोनौली के लिए सुबह 9:00 बजे

- कानपुर-पडरौना के लिए दोपहर 1 बजे

- कानपुर-देवरिया के लिए रात 8 बजे

- कानपुर-रूपड़हिया के लिए सुबह 8:00 व रात 8:00 बजे

- कानपुर-लखनऊ के लिए सुबह 7:30, दोपहर 12:00, 12:30, शाम 4:30 व 5:00 बजे

Posted By: Inextlive