अब रोडवेज रेलवे की वीआईपी ट्रेनों की टाइमिंग के साथ कदमताल करेगा. जिससे अगर किसी पैसेंजर की ट्रेन छूटती है तो वह उसी रूट की रोडवेज बस को पकड़ सके. इसके लिए रोडवेज वीआईपी ट्रेनों की टाइमिंग के पैरलल अपनी एसी बसों का संचालन करने की प्लानिंग तैयार कर रहा है.

कानपुर(ब्यूरो)। अब रोडवेज रेलवे की वीआईपी ट्रेनों की टाइमिंग के साथ कदमताल करेगा। जिससे अगर किसी पैसेंजर की ट्रेन छूटती है तो वह उसी रूट की रोडवेज बस को पकड़ सके। इसके लिए रोडवेज वीआईपी ट्रेनों की टाइमिंग के पैरलल अपनी एसी बसों का संचालन करने की प्लानिंग तैयार कर रहा है। यह सुविधा जल्द ही झकरकटी आईएसबीटी से मिलेगी। इस सुविधा का लाभ खासतौर से ऐसे पैसेंजर्स को मिलेगा जिनकी ट्रेन किसी कारण छूट गई हो या वेटिंग टिकट कंफर्म न हुई हो। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक ऐसे पैसेंजर, ट्रेन की टाइमिंग एक घंटे के अंतराल पर उसी रूट की एसी बस में सफर कर सकेंगे।

एक घंटे के अंतराल में बस
कानपुर या फिर वाया कानपुर चलने वाली शताब्दी, वंदेभारत एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें हैं। रोडवेज इन ट्रेनों की टाइमिंग के एक घंटे अंतराल में एसी बसों का संचालन निर्धारित रूट पर करेगा। इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि सुबह 10 बजे वंदेभारत दिल्ली से रवाना होकर कानपुर आती है और फिर वाराणसी के लिए रवाना होती है। अगर किसी पैसेंजर की यह ट्रेन छूट जाती है तो वह झकरकटी बस अड्डे से वाराणसी के लिए एसी बस पकड़ सकता है।

30 एसी बसें कानपुर रीजन में
कानपुर रीजन में वर्तमान में 30 जनरथ एसी बसें है। जिनका संचालन दिल्ली, गोरखपुर, आगरा, वाराणसी समेत अन्य रूटों में किया जा रहा है। इन बसों की टाइमिंग में बदलाव करने के साथ एसी बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही अन्य डिपो से आने वाली एसी बसों को निर्धारित टाइमिंग में कानपुर से वापस रवाना किया जाएगा। जिससे इसका लाभ अधिक से अधिक पैसेंजर्स को मिल सकेगा।

चारबाग में शुरू की गई सर्विस
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक यूपी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ स्थित चारबाग डिपो से यह सुविधा शुरू कर दी गई है। यूपी के अन्य अंतर्राज्यीय बस अड्डों से भी जल्द यह सुविधा शुरू करने जा रहा है जिसमें झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड््डा भी है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर के लास्ट तक कानपुराइट्स को झकरकटी बस अड्डे से यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

ऑनलाइन बुकिंग भी होगी शुरू
रोडवेज आरएम अनिल अग्रवाल ने बताया कि एसी बसों की ऑनलाइन बुकिंग सर्विस कानपुर में फिलहाल कोरोना काल से बंद चल रही है। पैसेंजर्स की पेरशानी को देखते हुए यह सर्विस जल्द शुरू की जाएगी। टेंडर उठाने की कवायद चल रही हैं। कंपनी को टेंडर मिलते ही कानपुर से एसी बसों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।


- 30 एसी बसें कानपुर से होती हैं संचालित
- 1 घंटे के अंतराल में बसों का संचालन होगा
- 6 वीआईपी ट्रेनों का आवागमन कानपुर सेंट्रल पर
- 40 हजार से अधिक पैसेंजर का डेली बस अड्डे पर आवागमन


पैसेंजर्स की सुविधा के लिए वीआईपी ट्रेनों की टाइमिंग के मुताबिक, उसी रूट पर एसी बसें चलाने का प्लान तैयार किया गया है। अगले महीने से कानपुराइट्स को यह सुविधा मिलने लगेगी।
अनिल अग्रवाल, आरएम, कानपुर रीजन

Posted By: Inextlive