टाटमिल पर ट्रैफिक स्मूथ करने के लिए चौड़ी होगी रोड
कानपुर (ब्यूूरो)। डीएम विशाख जी और एडीसीपी ट्रैफिक अंकिता शर्मा ने फ्राइडे को टाटमिल चौराहे पर ट्रैफिक स्मूथ करने के लिए केडीए, पीडब्ल्यूडी, रेलवे और सेतु निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। बाबू पुरवा से टाटमिल चौराहे को जोडऩे वाले आरओबी से झकरकटी को जाने वाले फ्री लेफ्ट लेन का चौड़ीकरण और सीधे घंटाघर की ओर आने वाली लेन का चौड़ीकरण करने के लिए ऑन स्पॉट सर्वे भी किया गया।
टाटमिल का इंजीनियरिंग प्वाइंट सर्वे होगाडीएम विशाख जी ने एडीसीपी ट्रैफिक को निर्देश दिया कि टाटमिल पुल का इंजीनियरिंग प्वाइंट से सर्वे कराया जाए। चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर सेतु निगम व रेलवे को भेजें। वहीं, डीएम ने रेलवे अफसरों से कहा कि फ्री लेफ्ट लेन का चौड़ीकरण के लिए जमीन यूज करने के लिए एनओसी दें।
शिफ्ट होंगे इलेक्ट्रिसिटी पोल
केडीए एक्सईएन को निर्देश दिया कि टाटमिल ब्रिज के फ्री लेफ्ट लेन का चौड़ीकरण के काम में आने वाले इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई के पोल की यूटिलिटी शिफ्टिंग व रोड निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार करें। जीएम सेतु निगम को निर्देश दिया कि बाबू पुरवा से सीधे घंटाघर को जाने वाले लेन का चौड़ीकरण किए जाने एवं रीटेंनिंग वाल बनाए जाने के लिए स्टीमेट तैयार करें। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी अंकिता शर्मा, जीएम सेतु निगम मिथलेश, चीफ इंजीनियर केडीए, रेलवे व अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे।