हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए रोड जाम, हंगामा
कानपुर (ब्यूरो) चकेरी के लाल बंगला कालीबाड़ी निवासी हिस्ट्रीशीटर राजा बाबू की पत्नी 25 साल की श्वेता सोनकर ने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद आरोपी हिस्ट्रीशीटर का परिवार फरार हो गया था। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वही मंगलवार सुबह नवविवाहिता के मायके वालों ने लाल बंगला बाजार स्थित मार्ग को जाम लगा दिया.आरोप लगाया कि पुलिस से साठगांठ कर हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी खुलेआम घूम रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहा है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
दबिश दी जा रही है
घटना के कुछ देर बाद आक्रोशित भीड़ ने हिस्ट्रीशीटर राजाबाबू के मामा यानी हिस्ट्रीशीटर शुक्ला सोनकर घर के बाहर पत्थर चला दिए और बाहर रखी कुर्सियां भी तोड़ दी। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस से ही धक्का-मुक्की करने लगे। थाना प्रभारी रत्नेश ङ्क्षसह ने बताया कि आक्रोशित परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया था। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।