सड़क नीचे, पैचवर्क ऊपर, पब्लिक खा रही झटके
कानपुर (ब्यूरो) डेवलपमेंट वर्क में तेजी लाने के लिए फ्राइडे को सर्र्किट हाउस में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें रिंग रोड के बाबत बताया गया कि औद्योगिक विकास के लिए रिंग रोड के दोनों तरफ ग्राम समाज की जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। इसके अलावा रिंग रोड से चार नेशनल हाईवे कनेक्ट हो रहे हैं, शहर के सभी बस स्टैंड को रिंग रोड के पास शिफ्ट कर दिया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर को भी रिंग रोड के पास शिफ्ट करने का प्लान है।
इस स्थिति में विकास कार्य
- कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे की समीक्षा में एनएचएआई ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में दो पैकेज हैं, दस नवम्बर से काम शुरू कर दिया गया है
- रामादेवी एलीवेटेड रोड निर्माण के बाबत पीडब्ल्यूडी ने कहा कि एलीवेटेड पुल के निर्माण के लिए फिजीबिल्टी स्टडी की जा रही है
- जाजमऊ पुल की रोड के बारे में एनएचएआई ने कहा कि इस समय वहां काम चल रहा है, दो दिन में काम कंप्लीट होने की पूरी संभावना है
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि टर्मिनल में सिविल वर्क नवम्बर अंत तक पूरा होगा, एनओसी के लिए काम चल रहा है, जनवरी तक रोड भी बन जाएगी
- ट्रांसगंगा सिटी के बाबत बताया गया कि 200 रेजिडेंशियल प्लाट अलॉट कर दिए गए हैं। पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन बनाने के लिए दो जमीनों को अलॉट किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चाचा नेहरू अस्पताल बच्चों का अस्पताल है, इसलिए वहां पर बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती जल्द की जाए। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जो काम बचा है उसे पूरा किया जाए। शहर के पार्कों व तालाबों का सर्वे करा कर उनको डेवलप किया जाए। केडीए व आवास विकास की कितनी कॉलोनियां हैं, जो नगर निगम को ट्रांसफर नहीं है उनका ज्वाइंट सर्वे किया जाए। सभी काम निर्वाचन आयोग के अधिसूचना से पहले कंप्लीट कर लिया जाए। मीटिंग में महापौर प्रमिला पांडे, कमिश्नर डॉ। राजशेखर, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, डीएम विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ सुधीर कुमार, एडीएम सत्येन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।