बुढ़वा मंगल को देखते हुए नगर आयुक्त ने शुक्रवार को पनकी मंदिर समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का हाल देखा. पनकी में मंदिर को कनेक्ट करने वाली मेन रोड कई जगह धंसी मिली और जगह-जगह कूड़ा भी पड़ा था. जिससे नाराज नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने सफाई निरीक्षक श्वेता ङ्क्षसह को कारण बताओं नोटिस दिया. साथ ही जल निगम को पत्र लिखकर दो दिन में सड़क सही कराने को कहा.


कानपुर (ब्यूरो) नगर आयुक्त ने पनकी भवङ्क्षसह स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। यहां पर कूड़़े के निस्तारण के बाद खाली पड़ी भूमि पर लगी हरी घास देखी। इसके अलावा पांडु नदी का पानी अंदर आने के लिए बन रही बाउंड्रीवाल को देखा। प्लांट के प्रवेश द्वार पर जलभराव होने से सड़क काफी खराब मिली। मौके पर ही सड़क दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं।

यूजर चार्ज लगाने के आदेश निरीक्षण में नगर आयुक्त को डाकखाना रोड पनकी स्टेशन से गंगागंज तिराहा रोड, डी-ब्लाक रोड उखड़ी पाई गई। विजयनगर में फैली निर्माण सामग्री देखकर नाराजगी जताई और यूजर चार्ज लगाने के आदेश दिए। इसके बाद नगर आयुक्त शहर के विभिन्न एरियाज का मुआएना भी किया।

Posted By: Inextlive