लोक निर्माण विभाग ने दो वर्ष पहले लोहारन भट्टा से डबल पुलिया तक सड़क का निर्माण कराया था. इसकी लागत करीब 14 करोड़ रुपये आई थी. लेकिन ड्रेनेज सिस्टम ठीक न होने से यह सड़क धीरे-धीरे गड्ढों में तब्दील हो गई है.

कानपुर (ब्यूरो)। लोक निर्माण विभाग ने दो वर्ष पहले लोहारन भट्टा से डबल पुलिया तक सड़क का निर्माण कराया था। इसकी लागत करीब 14 करोड़ रुपये आई थी। लेकिन ड्रेनेज सिस्टम ठीक न होने से यह सड़क धीरे-धीरे गड्ढों में तब्दील हो गई है। डेली हजारों लीटर पानी की बर्बादी भी हो रही है। लेकिन जिम्मेदार अफसर खामोश बैठे हैं।

सड़क पर भरता पानी

बारिश के बाद सड़कों की हालत खस्ताहाल हो गई है। वहीं कुछ ऐसी भी सड़कें हैं, जो पानी के लीकेज के चलते खराब हो रही हैं। लोहारन भट्टा से डबल पुलिया तक लगभग एक किमी लंबी सड़क पर धीरे-धीरे गड्ढे उभर आए हैं। दो साल पहले ही पंडित श्याम बिहारी मिश्रा मार्ग का शुभारंभ हुआ था। मुख्य सड़क के साथ ही नीरक्षीर चौराहा काकादेव से लेकर पांडु नगर पुलिया तक सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए हैं। शास्त्री नगर मलिन बस्ती का पानी भी सड़क पर भर रहा है। ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं कराए जाने के कारण सड़कें लगातार टूट रही हैं। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क के किनारे ड्रेनेज सिस्टम बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। सड़क पर गड्ढ़ों को भरवा दिया गया है, लेकिन लीकेज की समस्या का निदान नगर निगम और जलकल विभाग से होगा।

अनिल कुमार, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी

-----------

पानी की लीकेज बंद कराने के लिए कुछ दिन पहले ही नगर आयुक्त और उनके अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मैंने स्वयं निरीक्षण किया था। समस्याओं को दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है।

सुरेंद्र मैथानी, विधायक, गोङ्क्षवद नगर

Posted By: Inextlive