रिंग रोड प्रोजेक्ट अब अब सेंट्रल के पाले में
-एलाइनमेंट पर रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री करेगी फैसला, ज्वाइंट सेकेट्री ने जल्द पास कराने का दिया भरोसा
KANPUR: रिंग रोड को लेकर इंडस्ट्रियल डेवपलमेंट मिनिस्टर सतीश महाना ने संडे को सर्किट हाउस में बैठक करने के साथ ही रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेकेट्री से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। बातचीत में ज्वाइंट सेकेट्री अमित घोष ने भरोसा दिलाया कि इस प्रोजेक्ट का एलाइनमेंट जल्द स्वीकृत कराया जाएगा। वहीं सतीश महाना ने कहा कि प्रोजेक्ट से जुड़ी फाइनेंशियल जरूरतें होंगी, उन्हें पूरा किया जाएगा। अमित घोष ने जानकारी दी कि साई कंसल्टेंट की ओर से प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मीटिंग में महापौर प्रमिला पांडेय, डीएम आलोक तिवारी, एसएसपी डॉ। प्री¨तदर सिंह, सेतु निगम के जीएम राकेश सिंह, एनएचएआइ के के प्रोजेक्ट अफसर देवकी नंदन मौजूद रहे। इन मुद्दों पर भी हुई बात-- रूमा में हाईवे को 6 लेन करने में मकानों को न तोड़ें, जरूरत हो तो एलीवेटेड रोड बनाएं
- प्रोजेक्ट में इकधरा- नर्वल मोड़ पर हाईवे पर अंडरपास बनाने पर संयुक्त सचिव ने सहमति दी - जाजमऊ पुल बार बार न टूटे इसके लिए आईआईटी को मेंटिनेंस कंसल्टेंट नामित किया गया - कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज करें।- हमीरपुर हाईवे को भी फोर लेन किया जाए, जिससे ट्रैफिक का लोड कम हो सके
- सरैया क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण में यूपीसीडा अंशदान देगा।