अभी शहर में सिर्फ दो चार्जिंग सेंटर, शासन ने सेंटर खोलने के लिए जगह की मांगी लिस्ट
कानपुर(ब्यूरो)। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को लेकर शहर में और 20 जगहों में ई चार्जिंग सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए शासन ने नगर निगम से स्थान चिह्नित करके सूची भेजने के आदेश दिए है। वर्तमान समय में नगर निगम ने कारगिल पार्क मोतीझील और निराला नगर में ई चार्जिंग सेंटर खोले गए है। संयुक्त निदेशक टीकेएच विसेन ने नगर आयुक्त को आदेश दिए थे कि 20 स्थानों ई चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए जगह चिह्नित करके रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दें। हालांकि अभी नगर निगम जगह चिह्नित कर रहा है। वर्तमान समय में करीब सात सौ इलेक्ट्रिक वाहन चल रहे है।
-शहर में सबसे पहले स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 14.50 करोड़ से ई बसों के लिए अहिरवां में ई चार्जिंग सेंटर खोला गया।
- फजलगंज और रावतपुर बस अड्डे में भी ई चार्जिंग सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है।
- 40-40 लाख रुपये से मोतीझील और निराला नगर में ई चार्जिंग सेंटर खोले गए है।
स्वरूप नगर, गोङ्क्षवद नगर, जरीब चौकी, गुमटी नंबर पांच, गुरूदेव चौराहा, किदवईनगर, रामादेवी चौराहा, चकेरी, मालरोड, बर्रा बाईपास, अफीमकोठी, बर्रा समेत कई जगह स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं।
जोनवार ई चार्जिंग सेंटर के लिए जगह चिह्नित की जा रही है। जहां पर नगर निगम की जगह भी हो ताकि जगह न खरीदनी पड़े।
- आरके सिंह, अधिशासी अभियंता, नगर निगम