गंगा में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और क्रूज के लिए आरएफपी तैयार
कानपुर (ब्यूरो)। आध्यात्मिक नगरी काशी की तरह ही आने वाले समय में कानपुराइट्स भी गंगा की लहरों के बीच फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही क्रूज से गंगा की सैर भी कर सकेंगे। बैराज बोट क्लब में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और क्रूज चलाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी )तैयार कर लिया है। इसे इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी में रखा जाएगा। केडीए बोर्ड से पहले ही बोट क्लब में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और क्रूज के लिए ग्र्रीन सिग्नल मिल चुका है।
टूरिस्ट स्पॉट के रूप में
दरअसल गंगा बैराज के आसपास के एरिया को टूरिस्ट स्पॉट की तरह डेवलप किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी वजह से गंगा के अपस्ट्रीम में बोट क्लब डेवलप किया गया है। जहां कानपुराइट्स वाटर स्पोट्र्स का लुत्फ उठाने के लिए फैमिली के साथ पहुंचते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के एनाउंसमेंट और निर्देश के बाद बाद गंगा रिवर फ्रंट डेवलप किए जाने के प्रयास भी शुरू कर दिए गए।
गंगा वाटिका भी बनेगी
गंगा रिवर फ्रंट के लिए आईआईटी कानपुर से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। केडीए ने गंगा रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट के तहत अटल घाट के पास गंगा वाटिका भी डेवलप करने की प्लानिंग है। इससे पहले कर्बला से गंगा बैराज को जाने वाली रोड की वाइडनिंग की जा चुकी है। गंगा बैराज में पहले से अट्रैक्टिव लाइटिंग की गई है। सूरज ढलने के बाद यहां का नजारा बहुत ही आकर्षक नजर आता है। वैसे भी गंगा बैराज शहर के सबसे बड़े पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप हो चुका है।
हाईपॉवर डेवलपमेंट कमेटी के कन्वीनर नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा में बाढ़ के कारण वैसे ही 15 जून से 15 अक्टूबर बोट क्लब संचालन बन्द रहता है। पहले संचालन की टेम्परेरी व्यवस्था थी। अब नई फर्म इसका संचालन करेगी। इसके लिए टेंडर हो चुका है। जल्द ही नई फर्म जिम्मेदारी संभाल लेगी। बोर्ड मीटिंग में बनी सहमति
दरअसल प्रयागराज और बनारस में गंगा में पहले से क्रूज चल रहे हैं। गोरखपुर में रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की तैयारी अंतिम दौर में है। इधर जून हुई में केडीए बोर्ड की मीटिंग बोट क्लब में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट व क्रूज की सुविधा उपलब्ध कराने पर सहमति बनी थी। केडीए बोर्ड में प्रपोजल रखे जाने के बाद से इसमें तेजी आ गई है। क्रूज और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के लिए आरएफपी(रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल )तैयार किया जा चुका है। अब आगामी इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी में प्रपोजल रखा जाएगा।
गाइडलाइंस के मुताबिक
अक्टूबर में बोट क्लब में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और क्रूज चलाने के लिए डिसीजन पर तेजी आएगी। 13 सितंबर को कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में पिछली बोर्ड मीटिंग में लिए गए डिसीजंस का रिव्यू भी किया गया। केडीए वीसी मदन सिंह गब्र्याल ने बताया कि बोर्ड की गाइडलाइंस के मुताबिक आरएफपी तैयार कर इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के सामने रखा जाएगा।