- पैसेंजर लोड कम होने से रिवर्स शताब्दी, कानपुर-बांद्रा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों फेर कम किए गए

KANPUR। कोरोना काल में ट्रेनों में पैसेंजर्स की कम संख्या को देखते हुए रेलवे ने पहली जनवरी से रिवर्स शताब्दी को सप्ताह में 3 दिन कर दिया है। इसके साथ ही सप्ताह में 2 दिन मंडे व फ्राइडे को कानपुर से बांद्रा (मुंबई) चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को वीकली कर दिया गया है। जो 8 जनवरी से कानपुर से सप्ताह में एक दिन फ्राइडे को व बांद्रा से सैटरडे को चलेगी। फ‌र्स्ट जनवरी से कानपुर से दिल्ली चलने वाली रिवर्स शताब्दी सप्ताह में मंडे, वेडनसडे व फ्राइडे को ही चलेगी। अभी तक रिवर्स शताब्दी सप्ताह में छह दिन चलती थी। संडे को यह ट्रेन नहीं चलती थी।

इन ट्रेनों के राउंड कम किए

- 04131 प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस: एक जनवरी से सिर्फ ट्यूजडे व सैटरडे चलेगी

-04132 उधमपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस: सिर्फ दो दिन वेडनसडे और संडे को चलेगी

-04113 प्रयागराज-देहरादून एक्सप्रेस: एक जनवरी से मंडे, वेडनसडे व फ्राइडे चलेगी

-04141 देहरादून-प्रयागराज एक्सप्रेस: 2 जनवरी से ट्यूजडे, थर्सडे व सैटरडे चलेगी

- 04185 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस: एक जनवरी से मंडे व थर्सडे को चलेगी

- 04186 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस: दो जनवरी से सिर्फ ट्यूजडे व फ्राइडे को चलेगी।

Posted By: Inextlive