अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से गिरीं रिटायर्ड प्रिंसिपल, मौत
- मैकराबर्टगंज स्थित रतनधाम अपार्टमेंट में वेडनसडे देर रात की घटना, खाने के बाद छत पर टहल रहीं थीं
- परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इन्कार, अपार्टमेंट के लोगों ने कहा, बीमार थीं, कूदकर दी है जान - मैकराबर्टगंज स्थित रतनधाम अपार्टमेंट में वेडनसडे देर रात की घटना, खाने के बाद छत पर टहल रहीं थीं - परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इन्कार, अपार्टमेंट के लोगों ने कहा, बीमार थीं, कूदकर दी है जान kanpurkanpur@inext.co.inkanpur : ग्वालटोली के मैकराबर्टगंज स्थित रतन धाम अपार्टमेंट निवासी म्ब् साल की रिटायर्ड प्रिंसिपल रेखा पांडेय वेडनसडे रात संदिग्ध परिस्थितियों में सातवीं मंजिल से नीचे गिर पड़ीं। गंभीर हालत में परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। थर्सडे सुबह बिठूर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि महिला बीमार थी और उन्होंने कूदकर जान दी।
चार साल पहले हुई थी रिटायररेखा पांडेय मैकराबर्टगंज स्थित एक बालिका इंटर कॉलेज से चार साल पहले प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुई थीं। उनके परिवार में अधिवक्ता पति एचएन पांडेय और दो बेटे राहुल व रिशु हैं। परिजनों ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद से रेखा की तबीयत खराब रहती थी और उनका इलाज भी चल रहा था। बेटे राहुल ने बताया कि रोजाना रात में खाना खाने के बाद मां टावर की सातवीं मंजिल पर स्थित छत पर टहलने जाती थीं।
दोनों टॉवर को जोड़ता है पुल वेडनसडे रात भी वह छत पर टहल रही थीं। इसी दौरान संभवत: पैर फिसल जाने की वजह से वे नीचे गिर पड़ीं। गेट पर मौजूद गार्ड की सूचना पर परिवारीजन पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल गए, जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। गार्ड ने बताया कि अपार्टमेंट में दो टॉवर को जोड़ने वाले पुल से महिला नीचे गिरी थीं। पुल पर लोहे की रे¨लग लगी है और उससे कोई नीचे नहीं गिर सकता। संभवत: महिला खुद ही नीचे कूदीं। अस्पताल प्रशासन के जानकारी देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और परिजनों से पूछताछ भी की। परिवार वालों ने हादसे में गिरने की बात कही है। कोई तहरीर नहीं दी है। कौशल किशोर दीक्षित, ग्वालटोली थाना प्रभारी