पनकी हाईवे के पास बनेगा रेस्ट एंड रिफ्रेश प्वाइंट
कानपुर (ब्यूरो)। पनकी हाईवे के पास केडीए करीब तीन हजार स्क्वॉयर मीटर जमीन पर रेस्ट एंड रिफ्रेश प्वाइंट बनाएगा। जहां हाईवे से गुजरने वाले लोग रूककर अपनी थकान मिटा सकेंगे। यहां स्लीपिंग पॉड्स, गेस्ट रूम के साथ उनके खाने-पीने के लिए फूड कोर्ट, कॉफी शॉप्स, सुपर मार्केट, बच्चों के लिए किड्स प्ले रूम, गेमिंग जोन आदि होगा।
खाली कराई थी जमीनकेडीए ने कुछ समय पहले हाईवे के पास हाईवे पर पनकी भौ सिंह, स्टील अथॉरिटी कालपी रोड के बीच स्थित जमीन खाली कराई थी। यहां पर केडीए की जमीन पर अवैध रूप से ढाबा, दुकानें, धर्मकांटा बना लिया गया था। यह पूरी जमीन 2920 स्क्वॉयर मीटर है। हाईवे किनारे जमीन होने के कारण रेस्ट एंड रिफ्रेश प्वाइंट को प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। केडीए वीसी की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएम विशाख जी ने प्रोजेक्ट को ग्र्रीन सिग्नल दे दिया है।
केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक यह अपनी तरह पहला रेस्ट एंड रिफ्रेश प्वाइंट होगा, जहां पैसेंजर्स को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेगी। इससे झांसी और इटावा साइड जाने वाले पैसेंजर्स को फायदा होगा। केडीए वीसी ने ऑफिसर्स को जल्द ही प्रोजेक्ट पर जमीन पर लाने के निर्देश दिए हैं।