नामुमकिन को मुमकिन करेंगे ‘स्पेशल-8’
कानपुर (ब्यूरो)। लोक सभा इलेक्शन में डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन ने इस बार वोटिंग प्रतिशत 70 के पार का टारगेट लिया है। इस टारगेट को पूरा करने के लिए डीईओ ने जमीन स्तर पर काम भी शुरू कर दिया है। अर्बन एरिया में 70 प्रतिशत टारगेट के लिए डीईओ ने &स्पेशल-8&य यानि आठ सरकारी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। हर डिपार्र्टमेंट अपनी तय जिम्मेदारी गंभीरता से पूरी करता है तो टारगेट पूरा करना मुमकिन हो सकता है। बताते चलें कि इससे पहले लोकसभा और विधानसभा इलेक्शन में अर्बन विधान सभा में 52 और रूरल विधान सभा में 60 प्रतिशत से ऊपर नहीं पहुंच सका है।
किस विभाग को क्या सौंपी गई जिम्मेदारीडिस्ट्रिक्ट सप्लाई डिपार्र्टमेंट: डीएसओ सभी कोटेदारों की मीटिंग कर पेट्रोल पम्प व गैस एजेंसी की बैठक कर बैनर व हार्डिंग लगवाने के साथ सिलेंडर पर पम्पलेट चिपकाकर डिलीवरी कराने के लिए कहा गया है। इसके लिए पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, पेट्रालियम कम्पनियों के रीजनल अफसरों के साथ बैठक की।
महिला व बाल विकास: आंगनवाड़ी सेंटर पर पोस्टर व बैनर लगाने के साथ बच्चों की माताओं के साथ बैठक कराते हुए इलेक्शन में वोट करने की अपील करें। जागरूकता अभियान चलाएं।ग्रामीण विकास विभाग: सभी ब्लाक ऑफिस व पंचायत भवनों पर हार्डिंग, बैनर लगाकर सभी रोजगार सेवकों, पंचायत मित्रों के साथ प्रधानों के साथ बैठक कर 100 प्रतिशत मतदान की अपील करें। मनरेगा मजदूरों से भी अपील करें। एनआरएलएम समूह की महिलाओं की गांव में बैठक कराते हुए इलेक्शन सहभागिता के महत्व पर चर्चा करते हुए बैठक की जाएगी।
नगर निगम: नगर निगम डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन के व्हीकल पर मतदान अवश्य करें, जैसे- गाने बजायें, जिससे नगर क्षेत्र में उत्साह बढ़े। मैं हूं नाअभियान के बारे में भी अवगत करायें। प्रमुख पार्कों में जागरूकता होल्ड्रिंग व निर्वाचन आयोग का जागरूकता गीत बजाए जाएंगे। रेलवे स्टेशनों में वोटिंग की अपील बीच-बीच में प्रसारित होती रहे और बड़ी होर्डिंग लगवाई जाएगी। एमएसएमई डिपार्टमेंट: सभी फैक्ट्रियों में वोटर जागरूकता फोरम गठित किया जाए। सभी श्रमिकों से मतदान की अपील करें। फैक्ट्री मालिकों से बैठक, उद्योग संगठनों से बैठक कर औद्योगिक प्रतिष्ठानों में हार्डिंग और वोटिंग के दिन पूरी छुट्टी हो ताकि मतदाता श्रमिक मतदान में जा सकें। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय: एआरटीओ को ट्रांसपोर्ट यूनियन से बात करें, बैठक कर सभी ई-रिक्शा, ऑटो, प्राइवेट बसों पर पोस्टर लगवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। ईओ नगर पालिका, नगर पंचायत भी अपनी सीमा में होर्डिंग व गार्बेज कलेक्शन व्हीकल में स्टीकर व जागरूकता सॉन्ग बजाया जाएगा।कानपुर विकास प्राधिकरण: केडीए सचिव से कहा कि केडीए में बड़ी संख्या में लोग आते हंै। इसके लिए केडीए कैंपस में वोटिंग की अपील करते हुए बड़ी होर्डिंग लगाई जाए और किसी प्रकार की रसीद कट रही हो तो उस पर मतदान की अपील की जाए। इसके अलावा सीएमओ आईएमए के साथ बैठक कर कर चुनाव को जन चेतना में लाने के लिए कार्रवाई करें।
सोशल मीडिया: डीएम ने प्रमुख हस्तियों, व्यक्तियों से वोटिंग संबंधी अपील, (जो अराजनैतिक हों) वीडियो, मीडिया एंफ्ल्युएंसर व यूट्यूबर से वोट करने संबंधी रील, वीडियो बनाते हुए सीईओ आफिस का टैग कराने की कार्रवाई का निर्देश दिया। मेडिकल की दुकानों पर पोस्टर व पर्चों पर मतदान की अपील कराई जाए। गर्मी का मौसम सबसे बड़ा चैलेंज होगाकानपुर में लोक सभा इलेक्शन 13 मई को होना है। हालांकि जिस तरह से गर्मी की तपीश बढ़ रही है, उससे साफ है कि 13 मई को और ज्यादा गर्मी पड़ सकती है। ऐसे में वोटर्स को इस मौसम में घरों से निकाल कर पोलिंग बूथ तक लाना भी एक बड़ा चैलेंज होगा।
वोटर्स को अवेयर करने के लिए इन प्लानिंग पर हो रहा काम
- 85 वर्ष की उम्र वाले वोटर्स को घर से वोट करने की सुविधा।
- दिव्यांग व बुजुर्ग वोटर्स के लिए व्हीकल की सुविधा।
- हर पोलिंग बूथ व पोलिंग सेंटर पर रैम्प व व्हील चेयर।
- बिना शेड वाले पोलिंग सेंटर्स पर वेटिंग रूम।
- पोलिंग सेंटर व बूथ पर ड्रिकिंग वॉटर, बिजली की सुविधा।
- पिंक बूथ व यूथ बूथ बनाने के साथ सेल्फी प्वाइंट।
- पार्को में लगाई जाएगी वोटिंग अपील की होर्डिंग
- शापिंग मॉल में वोटर्स जागरूकता के होर्डिंग्स लगेंगी।
कानपुर लोकसभा
विधानसभा -2014-2019
गोङ्क्षवद नगर-51.49-51.97
सीसामऊ-51.43-52.04
आर्य नगर-50.88-48.50
किदवई नगर-54.98-54.73
छावनी-49.87-49.20
कुल-51.83-51.39
अकबरपुर लोकसभा
विधानसभा -2014-2019
अकबपरपुर रनियां-60.42-63.37
बिठूर-58.64-61.16
कल्याणपुर-48.46-50.32
महाराजपुर-52.15-54.97
घाटमपुर-56.41-60.90
कुल-54.92-57.91
चुनाव के महापर्व पर नगर निगम होगा सारथी
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने लोकसभा इलेक्शन के लिए &लो टर्न आउट&य के संबंध में आयोजित दिल्ली इलेक्शन कमीशन ऑफिस नई दिल्ली में हुई चर्चा में हिस्सा लिया। इलेक्शन के इस महापर्व के संबंध में आयोजित वर्कशॉप में चीफ इलेक्शन ऑफिसर चीफ गेस्ट थे। वर्कशॉप में चर्चा का मेन प्वाइंट कानपुर में वोटिंग प्रतिशत किस तरह बढ़ाया जाये। इस पर चर्चा के दौरान निर्णय लेते हुए नगर निगम क्या कर रहा है। इसके बारे में नगर आयुक्त ने बताया।
- सभी डोर-टू-डोर व्हीकल में वोट करने की अपील की जाएगी।
- प्रापर्टी टैक्स के बिल के पीछे वोट अपील के लिए प्रिंट किया जाएगा।
- हाउस टैक्स पे करने वालों के मोबाइल नंबर पर वोटिंग अपील का एसएमएस भेजा जाएगा।
-विज्ञापन पट पर वोट करने की अपील का प्रकाशन कराया जाएगा।
- चौराहों के बीएमएस पर मतदान करने के लिए अनुरोध किया जाएगा।
- सभी कर्मचारी अपने घरों के पास लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
- डूडा के स्वयं सहायता समूह घर-घर जाकर नागरिकों को मतदान करने के लिए अपील करेंगे।
- एनजीओके कार्यकर्ता/कार्यकत्री घर-घर जाकर अवेयर करेंगी।
- नुक्कड़ नाटकों से मलिन बस्तियों में मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।