आईटीआई से छपेड़ा तक 29 लाख से दूर होगा अंधेरा
कानपुर (ब्यूरो)। आईटीआई से छपेड़ा पुलिया तक रोड पर छाया अंधेरा जल्द दूर होगा। लंबे समय से तीन किमी के एरिया में रोड पर स्ट्रीट लाइट &गुल&य थी। इस रूट पर हर दिन हजारों व्हीकल और लाखों लोग गुजरते हैं। इस रोड पर अंधेरा कायम का मुद्दा भी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने उठाया था। लंबे समय के बाद आईटीआई से देवकी चौराहे हुए छपेड़ा पुलिया तक रोड जल्द रोशन हो जाएगी। नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग ने 90 नए पोल और एलईडी लाइटें लगाने का काम मंडे से शुरू कर दिया। मार्गप्रकाश विभाग के प्रभारी इंजीनियर आरके पाल के अनुसार रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले लाइटों को जला दिया जाएगा।
90 पोल में लगेंगी एलईडी
क्षेत्रीय पार्षद नीरज चतुर्वेदी ने बताया कि आईटीआई से छपेड़ा पुलिया करीब तीन किमी के रूट पर अंधेरा रहता था। रात में राहगीरों को बहुत प्रॉब्लम होती थी। अंधेरे के चलते कई बार इस रूट पर रोड एक्सीडेंट व गड्ढ़े में गिरने से लोग घायल भी हो चुके है। आईटीआई से काकादेव थाने वाली रोड अंधेरे के चलते काफी डेंजर भी हो गई थी। कई बार कंप्लेन के बाद नगर निगम को प्रोजेक्ट बनाकर दिया था। करीब 29 लाख रुपये से 90 पोल और एलईडी लाइट लगाने की स्वीकृति मिली है।
22 जनवरी से पहले होगा रोशन
नगर निगम ने लाइटों को लगाना भी शुरू कर दिया है। पार्षद नीरज ने बताया कि आईटीआई से देवकी चौराहा और देवकी चौराहा से रेव मोती और छपेड़ा पुलिया तक 90 पोल और लाइट फिटिंग का काम शुरू कराया गया है। देवकी से रेवमोती तक 24 पोल लग भी गए हैं। आईटीआई जेके मंदिर के आगे काम शुरू कराया है। अगले दो दिनों में काम पूरा कराकर एक साथ ही लाइटों को जला दिया जाएगा। प्रभारी मार्गप्रकाश चीफ इंजीनियर आरके पाल ने बताया कि शहर में जहां-जहां अंधेरा है वहां लाइटों को लगाने के लिए बजट मांगा गया है।
आरके पाल, इंजीनियर मार्ग प्रकाश विभाग