-6 महीने बाद भक्तों से गुलजार हुए शहर के धर्मस्थल, घंटे-घडि़याल से गूंजे मंदिर, मस्जिदों में अदा की गई नमाज

-चर्च और गुरद्वारों में भी लौटी रौनक, कोविड गाडलाइंस को फॉलो करने हुए परिसर में दी गई भक्तो को एंट्री

-------------

KANPUR: धर्मस्थल खुलने के एलान के साथ ही भक्तों ने सुबह से ही अपने-अपने ईष्ट को याद करने के लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च का रुख किया। मंदिर में भगवान के दर्शन कर कई भक्त रो पड़े तो मस्जिद खुलने को लेकर कइयों ने मिठाई बांटी। गुरुद्वारों में अरदास की गूंज के साथ भक्त सेवा में जुट गए। वहीं चर्च में संडे को विशेष प्रेयर का आयोजन किया जाएगा। मंदिरों में भोर पहर से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। पूरे शहर में धर्मस्थलों के खुलने पर खुशियां मनाई गई। एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। वहीं कोरोना से जल्द निजात के लिए दुआ व प्रार्थना की गई।

कोविड प्रोटोकॉल का रखा ध्यान

तैयारियों के चलते परमट मंदिर वेडनसडे को नहीं खुला, थर्सडे से बाबा के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। जबकि पनकी धाम के कपाट खुलने से भक्तों ने मन भर बजरंगबली के दर्शन किए। सिद्धनाथ मंदिर के कपाट सुबह ही भक्तों के लिए खोल दिए गए थे। इसके अलावा मस्जिदों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाजियों ने नमाज अता की। नमाजियों को वजू घर से करके आने की हिदायत दी गई थी। गुरुद्वारे में भी अरदास हुई। जबकि चर्च में संडे को विशेष प्रेयर का आयोजन किया गया है।

Posted By: Inextlive