कैंट बोर्ट के अंतर्गत आने वाले रेलबाजार एरिया के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. इलाके में पेयजल समस्या को देखते हुए कैंट बोर्ड ने जोनल पंङ्क्षपग स्टेशन से यहां तक पाइप लाइन डालने का निर्णय लिया है. जिसके बाद एक बहुत बड़ी आबादी की पीने के पानी की समस्या हल होगी. इसके साथ ही कैंट के 16 चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगाने का निर्णय भी फ्राइडे को हुई बैठक में लिया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) कैंट बोर्ड पीआरओ अमित यादव ने बताया कि जोनल पंङ्क्षपग स्टेशन से रेलबाजार चौराहा तक 37,89,960 रुपए से पेयजल लाइन डालने का कार्य मां शक्ति इंटरप्राइजेज को दिया गया है। 39.66 लाख रुपये से 160 डेकोरेटिव लैंप लाइट कैंट के पार्कों में लगाए जाएंगी। 39.94 लाख रुपये से 10 नंबर कैंटीन, एयरफोर्स स्कूल, शिवनरायण टंडन सेतु के नीचे, यातायात पुलिस लाइन जीटी रोड समेत 16 स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगेगी। 29.94 लाख रुपये से 165 डबल व ङ्क्षसगल नेक जीआई पोल खरीदे जाएंगे।

मेंटिनेंस वर्क भी होगा
डिफेंस कालोनी स्थित ओल्ड सेमेटरी रोड का फुटपाथ 9.60 लाख रुपये से, खपरा मोहाल में नाली मरम्मत 2.90 लाख रुपये से, सडक़ पर सफेद पट्टी के लिए थर्मोप्लास्टिक पेंट 2.27 लाख रुपये से, पार्क व डिवाइडर पर रंगरोगन 9.15 लाख रुपये से, बदली पुरवा में 4.90 लाख रुपये से फेंङ्क्षसग, मीरपुर में 12 लाख रुपये से सीवर लाइन मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। बैठक में स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर नंदा कुमार के शौर्य चक्र, चीफ इंजीनियर अनुज गोयल, विधायक मो। हसन रूमी, लखन लाल ओमर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive