आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है. उनके ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल की संख्या बढ़ेगी. जिन 16 हॉस्पिटल ने केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ देने के लिए आवेदन किया था उनकी जांच जिला प्रशासन ने कराई है. डीएम राकेश कुमार ङ्क्षसह के निर्देश पर जब हॉस्पिटल की स्थिति जांचने अलग-अलग पांच एडीएम पहुंचे तो कमियां मिलीं.

कानपुर (ब्यूरो)। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। उनके ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल की संख्या बढ़ेगी। जिन 16 हॉस्पिटल ने केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ देने के लिए आवेदन किया था, उनकी जांच जिला प्रशासन ने कराई है। डीएम राकेश कुमार ङ्क्षसह के निर्देश पर जब हॉस्पिटल की स्थिति जांचने अलग-अलग पांच एडीएम पहुंचे तो कमियां मिलीं। हॉस्पिटल संचालकों ने जिस बीमारी का इलाज करने के लिए आवेदन किया है, उसके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं मिला। कमियों को दूर करने उन्हें मौका दिया गया है। इसके बाद हॉस्पिटल की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

5 लाख तक मुफ्त इलाज
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इसमें लोगों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। सिटी के अलग-अलग क्षेत्रों के बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल ने योजना में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है। उनका सच जानने के लिए डीएम ने सीएमओ के निर्देशन में डाक्टरों, सीडीओ, एडीएम वित्त, एडीएम प्रशासन, एडीएम आपूर्ति को जांच अधिकारी नामित किया था। डीएम की अध्यक्षता में गठित टीम हॉस्पिटल की अंतिम सूची तैयार कर इलाज करने की अनुमति जारी करेगी।

कोट
आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज के लिए जिन हॉस्पिटल ने अप्लाई किया था, उनकी जांच कराई गई है। कुछ कमियां सुधारने का समय दिया गया है। इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी होगी।
डॉ। राजेश कुमार, एडीएम

Posted By: Inextlive