सिटी माइक्रो स्माल और मीडियम इंडस्ट्रीज का गढ़ है. हजारों की संख्या में यहां इंडस्ट्री हैं. वेडनेसडे को पेश किए गए यूनियन बजट में एमएसएमई सेक्टर को राहत देने के लिए कई घोषणाएं की गई है. इनमें क्रेडिट गारंटी स्कीम 1 परसेंट इंट्रेस्ट कम करना और 2 लाख करोड़ का कर्ज शामिल हैं. इससे इन इंडस्ट्रीज से जुड़े इंडस्ट्रियलिस्ट के चेहरे चमक गए. उन्हें कोरोना के कारण हुए नुकसान की भरपाई की उम्मीद जग गई है.

कानपुर (ब्यूरो) कानपुर व आसपास 14 हजार माइक्रो व स्मॉल इंडस्ट्रीज हैं। इसके अलावा लगभग 950 मीडियम इंडस्ट्रीज भी हैं। इंडस्ट्रियलिस्ट के कारण कोरोना के दौरान काफी नुकसान उठाना पड़ा। इस बजट से काफी उम्मीदें थी। जिससे बन्द हो गईं या नुकसान पर चल रही इंडस्ट्री फिर से दौड़ेंगी। यूनियन बजट में फाइनेंस मिनिस्टर ने संविदागत विवादों के समाधान के लिए 9000 करोड़ की क्रेडिट गारंटी स्कीम लागू करने की घोषणा की गई है।

इंट्रेस्ट का बोझ होगा कम
इसके अलावा लोन पर इंट्रेस्ट रेट एक परसेंट घटाने का एलान किया गया है। इसी तरह 2 लाख करोड़ तक कर्ज बांटने भी घोषणा की गई है। इससे इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, कोऑपरेटिव इस्टेट, प्रोंविशियल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े इंडस्ट्रियलिस्ट से खुशी जताई है। उन्हें उम्मीद जताई की, जो घोषणाएं की गई हैं, वह धरातल पर जल्दी लाई जाएंगी। जिससे इंडस्ट्रीज को लाभ मिल सके।

--14 हजार माइक्रो व स्माल इंडस्ट्री
-- 950 मीडियम इंडस्ट्री
--105 लार्ज कैप इंडस्ट्री
-- 65 हजार करोड़ है सिटी का टोटल इंडस्ट्रियल बिजनेस

Posted By: Inextlive