रामादेवी-प्रयागराज हाईवे सिक्स लेन बनाने को लेकर बीते दो सालों से सिटी के आउटर एरिया अहरिवां और हाथीपुर के पास अंडरपास बनाने का काम चल रहा था. अंडरपास पुल निर्माण कार्य चलने की वजह से यहां के ट्रैफिक को डायवर्ट कर लिंक रोड से संचालित किया जा रहा था. जिसकी वजह से यहां पर अक्सर जाम लगता था. कई एक्सीडेंट भी हो चुके हैं. हाल ही में दोनों अंडरपास का निर्माण हो चुका है. लिहाजा पब्लिक को राहत देते हुए नेशनल हाईवे आथॉरिटी ने अहिरवां व हाथीपुर के पास बने अंडरपास पुल को चालू करा दिया है. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.


कानपुर (ब्यूरो) लंबे समय से प्रयागराज हाईवे को सिक्स लेन बनाने का काम चल रहा है। जिसको लेकर रामादेवी से सिकटिया तक कई स्थानों पर इलाकाई लोगों की सहूलियत के लिए अंडरपास बनाए जा रहे हैं। इसकी वजह से रूट डायवर्ट कर लिंक रोड से ट्रैफिक का संचालन बीते दो सालों से किया जा रहा है। जहां-जहां अंडरपास तैयार होते जा रहे हैं। वहां डायवर्जन खत्म कर मेन हाईवे से ट्रैफिक संचालित किया जाने लगा है।

Posted By: Inextlive