1 साल बाद मिलेगी राहत
-कानपुर सेंट्रल स्टेशन से पांच रूटों पर एक-एक अनरिजर्व्ड ट्रेन का संचालन 2 अप्रैल से होगा
-आसपास के शहरों में डेली अपडाउन करने वाले लाखों स्टूडेंट्स और नौकरी पेशा लोगों को राहत KANPUR। पूरे एक साल बाद लाखों पैसेंजर्स के लिए राहत भरी खबर आई है। रेलवे कानपुर से पांच रूटों पर 2 अप्रैल से अनरिजर्व्ड ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। अभी हर रूट पर एक-एक ट्रेन चलाई जाएगी। इनमें कानपुर-प्रयागराज, कानपुर-टूंडला, कानपुर प्रतापगढ़, कानपुर-चित्रकूट और कानपुर फफूंद रूट पर चलेगी। इन ट्रेनों के संचालन से डेली अप-डाउन करने वाली लाखों स्टूडेंट्स और नौकरी पेशा वाले लोगों को राहत मिलेगी। फेयर लगेगा मेल एक्सप्रेस कापांच रूटों पर चलाई जाने वाली अनरिजर्व्ड ट्रेनें मेमू होंगी। लेकिन, रेलवे इनको मेल एक्सप्रेस बनाकर चलाएगा। यानि पैसेंजर्स को सुविधा तो मिलेगी लेकिन इन ट्रेनों में कोरोना काल के पहले तक लगने वाले फेयर से अधिक किराया देना होगा। हालांकि यह रोडवेज बसों के किराए से कम होगा। कानपुर से लखनऊ का रोडवेज बस का एक महीने का फेयर लगभग 4000 रुपए है। वहीं ट्रेन की एमएसटी 650 रुपए के लगभग है।
22 मार्च 2020 से बंद लोकल ट्रेनेंकानपुर से टूंडला, कानपुर-प्रतापगढ़ समेत सेंट्रल स्टेशन से विभिन्न पांच रूटों में चलने वाली लोकल ट्रेनों का संचालन 22 मार्च 2020 से बंद है। कोरोना के केस कम होने के बाद रेलवे ने कुछ एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन तो जुलाई से शुरू कर दिया था लेकिन लोकल ट्रेनें अभी तक बंद हैं। अब रेलवे लोकल पैसेंजर्स की समस्या को देखते हुए 2 अप्रैल से सभी रूटों पर एक-एक लोकल अनरिजर्वड ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है।
इस प्रकार होगा ट्रेन का शेड्यूल -04124 कानपुर-प्रतापगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन डेली 2 अप्रैल से कानपुर से शाम 5:35 पर चलेगी। जो उन्नाव, लखनऊ, निगोहा, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, फरसतगंज, जैस, कासिमपुर, गौरीगंज, अमेठी, अंतू, चिलबिला होते हुए प्रतापगढ़ रात 11 बजे पहुंचाएगी। -04123 प्रतापगढ़-कानपुर विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 3 अप्रैल से डेली सुबह 4:25 बजे चलेगी। जो ट्रेन नंबर 04124 कानपुर-प्रतापगढ़ की तरह निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 9:40 बजे पहुंचाएगी। - 04187 कानपुर-टूंडला 9 अप्रैल से डेली दोपहर 2:05 बजे चलेगी। जो गोविंदपुरी, पनकी धाम, भाऊपुर, मैथा होते हुए टूंडला में रात 8:25 बजे पहुंचाएगी। - 04188 टूंडला-कानपुर 8 अप्रैल से डेली सुबह 6:05 बजे चलेगी। जो हिरनगांव, फिरोजाबाद, मक्खनपुर, शिकोहाबाद होते हुए कानपुर में दोपहर 1 बजे आएगी।-04191 कानपुर-फफूंद 8 अप्रैल से शाम 7:10 बजे चलेगी। जो गोविंदपुरी, पनकी धाम, भाऊपुर होते हुए फफूंद में रात 8:55 बजे पहुंचेगी।
- 04192 फफूंद-कानपुर 9 अप्रैल से डेली सुबह 6 बजे चलेगी। जो कंचौसी, पराजनी हाट, झींझक होते हुए कानपुर में सुबह 8:05 बजे पहुंचेगी। - 04121 कानपुर-चित्रकूट 7 अप्रैल से डेली सुबह 6 बजे चलेगी। जो सरसौल, बिंदकी रोड, प्रयागराज के रास्ते चित्रकूट दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। - 04122 चित्रकूट-कानपुर 7 अप्रैल से डेली दोपहर 3:55 बजे चलेगी। जो मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज होते हुए कानपुर में रात 9:50 बजे आएगी। -04122 कानपुर-चित्रकूट 7 अप्रैल से डेली कानपुर से सुबह 11:10 बजे चलेगी। जो भीमसेन, कटहरा रोड, पतारा, बांदा होते हुए चित्रकूट में दोपहर 3:40 बजे पहुंचेगी। -04121 चित्रकूट-कानपुर 7 अप्रैल से डेली चित्रकूट से दोपहर 2:40 बजे चलेगी। जो अतर्रा, बांदा, रगौल, भरवा सुमेरपुर होते हुए कानपुर में शाम 7:55 बजे पहुंचेगी। - कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट पर 05343-44 अनरिजर्व्ड ट्रेन 4 मार्च से बहाल की जा चुकी है। - कानपुर-लखनऊ रूट पर 04213-14 अनरिजर्व्ड ट्रेन 22 फरवरी से ही बहाल कर दी गई थी।