कबाड़ी बनकर दिन में रेकी, रात को वारदात
कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने पुलिस लाइन में बताया कि हंसपुरम निवासी सैन्य कर्मी सुशील कुमार के घर में चोरी हुई थी। एफआईआर दर्ज करके सीसीटीवी की जांच की तो कबाड़ का ठेला लेकर जाते हुए दो संदिग्ध दिखाई पड़े थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की शिनाख्त करके उठाया और सख्ती से पूछताछ की तो दोनों टूट गए। दोनों ने चोरी की वारदात को कुबूल किया और उनके पास से चोरी की रायफल समेत लाखों का माल बरामद हो गया।
मछरिया के रहने वाले
दोनों ने अपना नाम इकारी थाना थरियांव जनपद फतेहपुर निवासी इम्तियाज अहमद बताया। जो मौजूदा समय में पंचबीघा हरी मजार जिम के सामने मछरिया गांव में किराए के मकान में रहता है। जबकि दूसरे ने अपना नाम बाबा नगर चतुर्वेदी बिल्डिंग मछरिया निवासी गिरजाशंकर कुशवाहा बताया। डीसीपी साउथ ने बताया कि दोनों शातिर चोरों के पास से सैन्य कर्मी की चोरी गई रायफल, 10 कारतूस, सोने और चांदी के जेवरात समेत लाखों का माल बरामद हुआ।
शातिर अपराधी भी हैं
जांच के दौरान सामने आया कि पकड़े गए दोनों शातिर चोरों पर 15 से ज्यादा गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है। इम्तियाज के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम, गैंगस्टर, चोरी, लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं में 15 केस दर्ज हैं। जबकि दूसरे शातिर गिरिजा शंकर के खिलाफ चोरी के छह मुकदमे, जुआ अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी साउथ ने बताया कि चोरों पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई होगी। चोरों के दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है।