सीएसजेएमयू और एफिलिएटेड कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है. मंडे को रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने लेटर जारी करते हुए कहा कि 15 तक रजिस्ट्रेशन और 20 जुलाई तक चेक इन प्रोसेस पूरा करना होगा.


कानपुर(ब्यूरो)। सीएसजेएमयू और एफिलिएटेड कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है। मंडे को रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव ने लेटर जारी करते हुए कहा कि 15 तक रजिस्ट्रेशन और 20 जुलाई तक चेक इन प्रोसेस पूरा करना होगा। बताते चलें सीएसजेएमयू या एफिलिएडेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीएसजेएमयू की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कराकर डब्ल्यूआरएन जेनरेट कराना होगा, जिसके बाद एडमिशन होगा। रजिस्ट्रेशन की डेट बढऩे के बाद उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। विनय त्रिवेदी ने रजिस्ट्रेशन की डेट को 30 जुलाई तक करने की मांग की है। कि अब तो एडमिशन होने की शुरुआत हुई है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में केवल 25 परसेंट एडमिशन ही हुए हैं। ऐसे में रजिस्ट्रेशन की डेट को बढ़ाना ही कॉलेजों के हित में होगा।

Posted By: Inextlive