4.30 करोड़ से कारगिल पार्क का रीडेवलपमेंट
कानपुर(ब्यूरो)। मार्निंग वॉकर्स के बीच कारगिल पार्क बेहद पसंदीदा जगह है। रोज सुबह से लेकर शाम तक लोग यहां जागिंग करने के साथ घूमने आते हैं। अब इस पार्क का भी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रीडेवलपमेंट होगा। 4.30 करोड़ की लागत से यहां जागिंग करने वालों के लिए नया सिंथेटिक ट्रैक बनेगा। जिसमें रनिंग से लेकर नार्मल जागिंग के लिए अलग अलग सर्किट होंगे।
गुणवत्ता की एचबीटीयू से चेकिंग
सैटरडे को कमिश्नर डॉ। राजशेखर, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कारगिल पार्क का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की एचबीटीयू से चेकिंग कराने के लिए कहा। साथ ही अमृत योजना के तहत दोनों झीलों को जोडऩे के लिए बनने वाले ब्रिज, फूड कोर्ट, चिल्ड्रेन पार्क जैसे रुके हुए कामों को दोबारा शुरू कराने के निर्देश दिए। जिससे पार्क का पूरी तरह से रीडेवलपमेंट किया जा सके। पार्क में पीने के पानी के लिए 3 वाटर कूलर भी लगेंगे।
यह नई सुविधाएं होगी-
- 1.8 किमी का सिंथेटिक जागिंग ट्रैक, रनिंग, वाकिंग के लिए तीन अलग अलग सर्किट बनेंगे
- पार्क में एंबियेंट लाइटिंग के बीच रात को भी जागिंग कर सकेंगे,पाइप म्यूजिक का भी होगा इंतजाम
- पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरे और वाईफाई से होगा लैस
- पार्क में जगह जगह झूले, बैठने के लिए चेयर का भी इंतजाम होगा, सूखी पड़ी दूसरी झील को भी पानी से भरा जाएगा