- संडे को फिर कम हो गई सैंपलिंग की रफ्तार, 166 नए संक्रमित मिले, 7 पेशेंट की हुई मौत

- 262 पेशेंट्स ने होम आइसोलेशन और हॉस्पिटल्स में इलाज के बाद कोरोना को दी मात

-----------

KANPUR: सिटी में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हांलाकि कोरोना के बढ़ते केसेस के साथ ही इस बीमारी को मात देने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। संडे को 262 पेशेंट्स ने होम आइसोलेशन व अस्पतालों में इलाज के बाद कोरोना को मात दी। वहीं संडे शाम तक 166 नए कोरोना संक्रमित मिले। सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट में यह आंकड़ा 200 बताया गया। इसके अलावा 7 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। कांशीराम और एलएलआर हॉस्पिटल में 2-2 पेशेंट ने दमतोड़ा। जबकि डिवाइन, लाइफट्रान और उर्सला अस्पताल में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

इन एरियाज में संक्रमितों की मौत

बर्रा-74 साल पुरुष, 68 साल पुरुष

जूही लाल कालोनी- 66 साल पुरुष, 47 साल पुरुष

आवास विकास-55 साल महिला

ओमपुरवा-60 साल महिला

आनंद विहार-51 साल महिला

इन इलाकों में मिले संक्रमित

आईआईटी,स्वरुप नगर, बाबूपुरवा, पांडुनगर, शास्त्रीनगर, यशोदा नगर, शारदा नगर, रतनपुर, इंद्रा नगर, किदवई नगर,जवाहर नगर, एनआरआई सिटी, आर्यनगर, सिविल लाइन, मसवानपुर, नवाबगंज, काकादेव, लखनपुर, कौशलपुरी, हटिया, नवीन नगर, जाजमऊ, खलासीलाइन, आरकेनगर, वसंत विहार, तिलक नगर, कलक्टरगंज, जूही, तात्या टोपे नगर, बारा सिरोही, गंगागंज, पोखरपुर, विनायकपुर, मसवानपुर, रावतपुर, देहली सुजानपुर, आदर्श नगर, सत्यम विहार, बर्रा विश्वबैंक।

पॉजिटिविटी रेट 10 के पार

संडे को कानपुर में सरकारी और प्राइवेट मिला कर कुल 2616 कोरोना सैम्पल के टेस्ट हुए। 1428 एंटीजेन टेस्ट में 102 को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। 1048 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए। जबकि 140 सैपल की ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीनों से जांच की गई। सिटी में अब तक 1.60 लाख सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। वहीं संडे को रेट ऑफ पॉजिटिविटी 10.96 परसेंट हो गई है।

रिकवरी रेट बढ़ा

संडे को सिटी में होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में इलाज के बाद 262 पेशेंट रिकवर हुए। 201 ने होम आइसोलेशन में रह कर ही कोरोना वायरस को मात दी। जबकि 62 को कोरोना अस्पतालों में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। 24 पेशेंट्स रामा मेडिकल कॉलेज में सही हुए, 21 को कांशीराम अस्पताल से छु्ट्टी दी गई। जबकि 7 पेशेंट्स एलएलआर हॉस्पिटल में, 3-3 नारायणा व रीजेंसी हॉस्पिटल में, 2 पेशेंट्स 7 एयरफोर्स हॉस्पिटल में और एक पेशेंट ईएसआई हॉस्पिटल में रिकवर हुआ।

Posted By: Inextlive