निकलने लगा कोरोना का दम स्वस्थ्य ज्यादा, पॉजिटिव कम
- ट्यूजडे को 170 पेशेंट हुए स्वस्थ्य, 24 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, 146 ने पूरा किया होम आइसोलेशन
- सिर्फ एक पेशेंट की मौत, अब तक 22,428 पेशेंट हो चुके हैं स्वस्थ, एक्टिव केस 3,003 KANPUR: कोरोना इंफेक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रशासन और डॉक्टर्स की मेहनत का असर दिखाई देने लगा है। ट्यूजडे को अक्टूबर में ये दूसरा मौका रहा जब कोरोना से 24 घंटे में डेथ का आंकड़ा सिर्फ 1 है। अक्टूबर में दूसरी बार कोरोना से सबसे कम मौत हुई है। इससे पहले 2 अक्टूबर को एक कोरोना संक्रमित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन आंकड़ों को देखते हुए डॉक्टर्स भी कहने लगे हैं कि जिले में वायरस कमजोर हो रहा है। ट्यूजडे को 123 नए संक्रमित मिले जबकि 170 पेशेंट स्वस्थ हो गए। 170 ने हासिल की विजयट्यूजडे को कोरोनो से रिकवर होने वालों में 24 को कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गया जबकि 146 पेशेंट ने अपना होम आइसोलेशन पूरा कर लिया। इसी के साथ जिले में अब तक टोटल कोरोना संक्रमित हुए लोगों की संख्या 26,142 हो गई है। इनमें से 691 की मौत हो चुकी है, जबकि 22,428 स्वस्थ होकर जा चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 3,003 हो गए हैं।
-------------
सीएमओ डॉ। अनिल मिश्र ने बताया कि जिले में कोरोना से सिर्फ एक संक्रमित की मौत हुई है, जो शास्त्री नगर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग हैं। वह डायबिटिक पेशेंट थे। कोरोना का संक्रमण होने से दोनों फेफड़े में संक्रमण फैल गया, जिससे एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस ¨सड्रोम हो गया। इस वजह से फेफड़े में सेप्सिस हो गया। इलाज के दौरान हैलट के कोविड हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।
----------------- यहां से मिले नए संक्रमित रतनलाल नगर, आचार्य नगर, सर्वोदय नगर, बर्रा विश्वबैंक, लाजपत नगर, साकेत नगर, विकास नगर, माल रोड, हरजिंदर नगर, दामोदर नगर, सिविल लाइंस, सीसामऊ, जवाहर नगर, काकादेव, शास्त्री नगर, शारदा नगर, पुराना कानपुर, दहेली सुजानपुर, अजीतगंज, विनायकपुर, अशोक नगर, तिलक नगर, माधवपुरम व अन्य एरियाज।