सेकेंड वेव में बना जांच का भी रिकॉर्ड
- दो महीनों में हुई 4.71 लाख सैंपल्स की जांच, 49 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
- सिटी में अब तक 14 लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट, नए केस कम होने के बाद भी सैम्पलिंग की रफ्तार तेजKANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव गुजर चुकी है। कोरोना संक्रमण के 14 महीनों से ज्यादा वक्त के दौरान बीते दो महीने में कोरोना वायरस का प्रकोप कानपुराइट्स ने सबसे ज्यादा झेला है। अब जब कोरोना संक्रमण की दर एक फीसदी से भी कम है तो ऐसे में सेकेंड वेव में हुई कोविड टेस्टिंग के आंकड़े भी हमारे सामने हैं। बीते दो महीनों में सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए। इसकी एक बड़ी वजह इस दौरान हुई कोविड टेस्टिंग भी है। अप्रैल और मई महीना जब कोरोना संक्रमण चरम पर था तब सिटी में कोविड 4.71 लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट किए गए। इस दौरान 49 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
फैक्टफाइल- सभी आंकड़े अप्रैल और मई के- कुल टेस्ट- 4,71,097 आरटीपीसीआर टेस्ट-2,54,737 एंटीजेन टेस्ट-2,03,931 ट्रू नॉट टेस्ट-8452 40 परसेंट- सिटी में कोविड टेस्ट्स का सबसे ज्यादा रेट ऑफ पॉजिटिविटी 24 दिन- शहर में रेट ऑफ पॉजिटिविटी 10 परसेंट से ज्यादा रहा0909 टेस्ट- एक दिन में सबसे ज्यादा जांचें 21 मई को हुई।
51,710- कोरोना संक्रमित मिले अप्रैल और मई में कोविड टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर- सरकारी लैब-2 (जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज,उर्सला अस्पतालल) प्राइवेट लैब-6 रैपिड कार्ड टेस्टिंगग(सरकारी और प्राइवेट दोनों के पासस)