रियल टाइम सॉल्यूशन, डिफॉल्ट एक भी नहीं
कानपुर (ब्यूरो)। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस के कंट्रोल रूम में वोटर्स की आने वाली शिकायतों का रियल टाइम सॉल्यूशन दिया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि अब तक एक भी शिकायत डिफॉल्ट नहीं हुई है। टोल फ्री नंबर से लेकर एप व पोर्टल पर आने वाली कंप्लेन न केवल रिसीव की जा रही बल्कि उन्हें ऑनलाइन सॉल्यूशन भी दिया जा रहा है। इसके लिए इलेक्शन कमीशन ने कई एप व पोर्टल भी लांच किए है। जिनकी मदद से वोटर्स घर बैठे न केवल वोट व वोटिंग संबंधित डिटेल जान सकते हैं, बल्कि अपने प्रत्याशी की पूरी कुंडली भी पढ़ सकते हंै।
एक भी डिफॉल्ट नहीं
कंट्रोल रूम में हर दिन कंप्लेन आ रही है। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस में बनें कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर 1950, दो लैैंडलाइन व एप, पोर्टल पर हर दिन कंप्लेन आ रही है। उनका 24 से 48 घंटे में सॉल्यूशन भी मिल रहा है। अधिकारियों का दावा है कि कंट्रोल रूम में आने वाली कंप्लेन का शत प्रतिशत निस्तारण किया जा रहा है। एक भी डिफाल्ट नहीं है।
इलेक्शन कमीशन ने इन एप के जरिए प्रत्याशी व वोटर घर बैठ ले सकते है डिटेल
सुविधा एप : इलेक्शन कमीशन ने &सुविधा कैंडिडेट एप &य लांच किया है। इस एप के माध्यम से प्रत्याशी को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा प्रदान की गई है। एप पर लॉगिन करने के बाद प्रत्याशी शपथपत्र, प्रस्तावक की सूचना और नामांकन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सुविधा कैंडिडेट एप उम्मीदवारों को उनके नामांकन और चुनाव प्रचार से संबंधित चाही गई अनुमति की स्थिति की जांच करने की सुविधा देता है।
सक्षम एप : दिव्यांग वोटर आसान तरीके से अपने वोट का उपयोग कर सकेंगे। इस काम में सक्षम एप उनकी मदद करेगा। सक्षम एप विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए है। इसके माध्यम से दिव्यांग रजिस्ट्रेशन और संशोधन कर सकते हैं। इसके तहत व्हीलचेयर के लिए आवेदन, वोटर लिस्ट में नाम खोजने और बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा दिव्यांग को घर बैठे वोट देने की भी इस ऐप से सुविधा मिलेगी।नो योर कैंडिटेट : निर्वाचन आयोग की &नो योर कैंडिडेट&य (केवाईसी) नाम की मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पब्लिक अपने प्रत्याशी के बारे में तमाम जानकारियां ले सकता है। इस मोबाइल एप्लीकेशन में उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को दिए गए प्रपत्रों को अपलोड किया जाएगा। जिसे कोई भी आम नागरिक अपने मोबाइल पर देख सकेगा। इस ऐप के माध्यम से वोटर अपने उम्मीदवार की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार के आपराधिक रिकॉर्ड, संपत्ति और शिक्षा को लेकर जानकारी हासिल की जा सकती हैं।
सी विजिल एप: सी विजिल एप की हेल्प से वोटर पोलिंग सेंटर पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और गड़बड़ी की कंप्लेन कर सकता है। उम्मीदवार अगर किसी को प्रलोभन दे रहा है तो इसकी भी सूचना दी जा सकती हैं। इसमें फोटो, वीडियो और ऑडियो अपलोड करते ही शिकायत दर्ज होने की सुविधा है। इसमें शिकायत मिलने के बाद उसका 100 मिनट के अंदर निस्तारण करने का प्रोसेस है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी जारी किया टोल फ्री नंबरइलेक्शन को प्रभावित करने के उद्देश्य से कैश व कालेधन संबंधित कंप्लेन के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर राजेश कुमार ने बताया कि यूपी के चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने जानकारी दी है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक कंट्रोल रूम टोल फ्री नंबर 1800-180-7540 और व्हाटसएप नंबर 6388736373 को स्थापित किया है। इस नंबर पर इलेक्शन को प्रभावित करने के उद्देश्य से कैश व कालेधन संबंधित कंप्लेन व फैक्स नंबर-0522-2233306 पर कंप्लेन की जा सकती है।