जूही के परमपुरवा में गुरुवार देर रात हल्दी की रस्म कार्यक्रम में तेजाब गिरने से दो सगी बहनें झुलस गईं. दरअसल तेजाब की बोतल लेकर डांस करने के दौरान ढक्कन खुल गया और तेजाब उनके चेहरे पर गिर गया. चीख पुकार मचने पर परिजन दोनों बहनों को एलएलआर अस्पताल ले गए लेकिन बर्न यूनिट न होने पर शुक्रवार को उन्हें लाजपत नगर स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया.


कानपुर (ब्यूरो) परमपुरवा छोटी मस्जिद निवासी अतीक खान की बेटी सलमा का 27 नवंबर को निकाह है। गुरुवार रात उनके घर पर हल्दी की रस्म का कार्यक्रम था, जिसमे रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान अतीक के भाई अनीस की पत्नी मुबीना डांस कर रही थी। तभी वे बरामदे में रखी तेजाब की बोतल लेकर डांस करने लगीं। इस दौरान डांस करते हुए महिला फर्श पर बैठी और तेजाब की बोतल को पानी समझ जैसे ही फर्श पर फेंका। ढक्कन खुल गया और तेजाब की छीटें मोहल्ले की दो सगी बहनें 20 साल की शाहीन और 22 साल की यासमीन के चेहरे पर पड़ गईं।

दोनों पक्षों में हो गया समझौता
दोनों बहनों को लोगों की मदद से एलएलआर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां बर्न यूनिट न होने से रातभर इमरजेंसी में रखा गया और शुक्रवार सुबह परिजनों ने उन्हें लाजपत नगर स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी जितेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया की पानी की बोतल समझकर तेजाब की बोतल लेकर डांस करने के दौरान हादसा हुआ। डांस के दौरान का वीडियो भी मिला है। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।

Posted By: Inextlive