अपनी जान देकर कई जिंदगियां बचा गया रवि
- गोविंदनगर में लगी भीषण आग में कई परिवार फंस गए, लोगों को बाहर निकालने में एक युवक की जलकर मौत, तीन बुरी तरह झुलसे
KANPUR: गोविंदनगर सी ब्लॉक में बुधवार देर शाम चार मंजिला घोषी बिल्डिंग में आग लग गई। आग में कई परिवार फंस गए। परिवारों को बाहर निकालने के प्रयास में एक युवक जिंदा जल गया। उसका साथी और बिल्डिंग में रहने वाले मां-बेटे झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर महिला व अन्य एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मी आग पर काबू पा सके।घोषी बिल्डिंग में तीसरी मंजिल के फ्लैट में आरती अमोद कटियार, उनकी पत्नी शशि, बेटे अश्रि्वनी और आशीष रहते हैं। सेकेंड फ्लोर पर कारोबारी नरेंद्र बजाज का परिवार रहता है। सीओ गोविंद नगर विकास पांडेय ने बताया कि बुधवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे नरेंद्र के फ्लैट में आग लग गई। आग जब तक बढ़ती, नरेंद्र के परिवार समेत पहली मंजिल व भूतल पर रहने वाले लोग बिल्डिंग से बाहर निकल गए लेकिन अमोद का परिवार ऊपर फंस गया। इन सभी को निकालने में पहली मंजिल पर रहने वाले प्लास्टिक कारोबारी एमपी सिंह की फैक्टरी के कर्मचारी आशीष और रवि घर में घुस गए। कई लोगों को बाहर निकाला। आखिर में ये दोनों भी आग की चपेट में आ गए। रवि (फ्फ्) आग में जिंदा जल गया। वहीं अमोद की पत्नी शशि, बेटा अश्रि्वनी और रवि का साथी आशीष झुलस गए। शशि और आशीष की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग पुलिस के मुताबिक नरेंद्र बजाज के फ्लैट में इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट हुआ था। जब तक वो कुछ समझ पाते इनवर्टर में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे फ्लैट में आग फैल गई। पूरा परिवार बाहर के लिए भागा। पड़ोसियों ने उनको बाहर निकाला। मगर ऊपर की मंजिल में अमोद के परिवार को इसकी जानकारी तुरंत नहीं हो सकी। लिहाजा वो उसी में फंस गए। वारदात के वक्त अमोद घर पर नहीं थे। दमकल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, जिससे आग लगने की वजह और स्पष्ट हो जाएगी।