द स्पोट्र्स हब टीएसएच आर्य नगर में चल रहे ऑल इंडिया द स्पोर्ट्स हब टू स्टार स्क्वैश टूर्नामेंट का संडे का समापन हुआ. पुरुष केटेगरी में सर्विसेज के रवि दीक्षित और महिला केटेगरी में राजस्थान की छवि शरन ने चौंपियन ट्रॉफी जीती. पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में सर्विसेज के रवि दीक्षित ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये चंडीगढ़ के अखिलेश कुमार को 9-11 11-8 11-7 12-10 अंकों से पराजित करके विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया

कानपुर (ब्यूरो)। द स्पोट्र्स हब (टीएसएच) आर्य नगर में चल रहे ऑल इंडिया द स्पोर्ट्स हब टू स्टार स्क्वैश टूर्नामेंट का संडे का समापन हुआ। पुरुष केटेगरी में सर्विसेज के रवि दीक्षित और महिला केटेगरी में राजस्थान की छवि शरन ने चौंपियन ट्रॉफी जीती। पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में सर्विसेज के रवि दीक्षित ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये चंडीगढ़ के अखिलेश कुमार को 9-11 11-8 11-7 12-10 अंकों से पराजित करके विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं, महिला वर्ग के फाइनल मैच में राजस्थान की छवि सरन ने उत्तर प्रदेश की खुशबू को 11-8 9-11 11-9 11-5 से हराकर चैंपियन ट्राफी की विनर बनीं।

स्क्वैश के लिए भी जाना जाएगा शहर
समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के चीफ गेस्ट, एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने कहा कि अब तक कानपुर शहर की पहचान सिर्फ क्रिकेट के रूप में थी लेकिन अब द स्पोर्ट्स हब में स्क्वैश का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होने के बाद अब विश्वास है कि जल्द ही स्क्वैश के लिये भी शहर जाना जाएगा।

टीएसएच के डायरेक्टर को दी बधाई
चीफ गेस्ट ने आयोजन के लिये टीएसएच के डायरेक्टर प्रणीत अग्रवाल व उनकी टीम के अलावा यूपीएसआरए को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में टीएसएच के डायरेक्टर राजीव गर्ग, यूपी स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विनय पाण्डेय, टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशन पीके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

18 स्टेट से आए थे प्लेयर
द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में चार दिवसीय टू स्टार स्क्वैश प्रतियोगिता में 18 राज्यों से आए 180 प्लेयर्स के बीच कुल 11 कैटेगरी मेंस व वुमेन ओपन के आलवा अंडर-15 गर्ल्स, अंडर-15 ब्वायज, अंडर-11 ब्वायज, अंडर-13 ब्वायज,अंडर-17 ब्वायज,अंडर-19 ब्वायज, मेंस ओवर 35, मेंस ओवर 45, मेंस ओवर 65 में आयोजित हुए। पूरा टूर्नामेंट नाकआउट आधारित बेस्ट आफ फाइव रहा। टूर्नामेंट को 12 आफिशियल्स की टीम ने संचालित किया।

एडीजी ने आजमाए हाथ
टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर एडीजी जोन आलोक सिंह ने रैकेट लेकर अपने हाथ आजमाए। एक के बाद एक उन्होंने लगातार कई गेंद पर शाट्स लगाकर खेल को खेला। उन्होंने प्लेयर्स से परिचय प्राप्त किया और उनके खेल को भी देखा। उन्होंने कई प्लेयर्स से बातचीत भी की।

Posted By: Inextlive