- नगर निगम ने मोतीझील के तीनों लॉन में फंक्शन करने के लिए मौजूदा रेट को दो गुना करने की कर ली है तैयारी

-कल होने वाली कार्यकारिणी में रखे जाएंगे बढ़े रेट के प्रस्ताव, नगर निगम से वाटर टेस्टिंग के लिए भी देने पड़ेंगे 7 हजार

KANPUR: मोतीझील लॉन में बैंड, बाजा बारात की चाहत रखने वालों को अब दो गुनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। नगर निगम ने मोतीझील के तीनों लॉन में फंक्शन करने के लिए मौजूदा रेट को दो गुना करने की तैयारी कर ली है। फ्राइडे को होनी वाली कार्यकारिणी व सदन में पास होने वाले अहम प्रस्तावों में यह भी एक है। इसके अलावा अब नगर निगम से वाटर टेस्टिंग के कराने के लिए भी लगभग 7 हजार रुपए अदा करने पड़ेंगे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले 60 सालों से टेस्टिंग का पैसा नहीं बढ़ाया गया था। गौरतलब है कि 18 को नगर निगम कार्यकारिणी और 23 को सदन बुलाया गया है।

चुना जाएगा उपसभापति

कार्यकारिणी इलेक्शन के बाद ये पहली कार्यकारिणी होगी। इस बैठक में उपसभापति भी चुना जाना है। इसको लेकर पार्षदों के बीच राजनीति तेज हो गई है। कार्यकारिणी में शामिल 13 मेंबर मिलकर नए उपसभापति का चुनाव करेंगे। इसको लेकर पार्षद एक-दूसरे को रिझाने में लग गए हैं। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में जलकल द्वारा प्रस्तावित बजट 185 करोड़ का रखा जाएगा। वहीं चालू मांग पर हाउस टैक्स का बकाया पूरा एकमुश्त जमा करने पर टैक्स पेयर्स को 10 परसेंट छूट भी प्रस्तावित की गई है। इससे नगर निगम को भी फाइनेंशियल कंडीशन में सुधार आएगा।

--------------

इस प्रकार होंगे रेट

मैरिज फंक्शन

मद मौजूदा रेट प्रस्तावित नए रेट

लॉन रेंट 25 हजार 50 हजार

सफाई फीस 2 हजार 4 हजार

जीएसटी 18 परसेंट 4,860 रुपए 9,720 रुपए

सिक्योरिटी मनी 2 हजार 4 हजार

टोटल 33,860 67,720 रुपए

---------------------

कॉमर्शियल प्रोग्राम

मद मौजूदा रेट प्रस्तावित नए रेट

लॉन रेंट 25 हजार 50 हजार

सफाई फीस 3 हजार 6 हजार

पार्किंग पर डे 3 हजार 6 हजार

जीएसटी 18 परसेंट 5,580 रुपए 11,160 रुपए

सिक्योरिटी मनी 8 हजार 16 हजार

टोटल 44,580 89,160 रुपए

-----------------

धार्मिक प्रोग्राम

मद मौजूदा रेट प्रस्तावित नए रेट

लॉन रेंट (65 परसेंट छूटट) 8,750 रुपए 17,500 रुपए

सफाई फीस 3 हजार 6 हजार

जीएसटी 18 परसेंट 4,860 रुपए 9,720 रुपए

सिक्योरिटी मनी 2,115 रुपए 4,230 रुपए

टोटल 21,865 रुपए 43,730 रुपए

----------------

18 को कार्यकारिणी का आयोजन किया जाएगा। जनहित में कई विकास कार्यो के महत्वपूर्ण कार्य रुके हुए थे, जिन्हें कार्यकारिणी और सदन से पास कराना बेहद जरूरी है।

-प्रमिला पांडेय, महापौर।

Posted By: Inextlive