कानपुर कमिश्नरेट में तैनात सब-इंस्पेक्टर ने एक बार फिर पुलिस महकमे को बदनाम किया है. रावतपुर थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर सचिन मोरल के खिलाफ हरबंश मोहाल थाने में रेप का केस दर्ज किया गया है.

कानपुर (ब्यूरो) | कानपुर कमिश्नरेट में तैनात सब-इंस्पेक्टर ने एक बार फिर पुलिस महकमे को बदनाम किया है। रावतपुर थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर सचिन मोरल के खिलाफ हरबंश मोहाल थाने में रेप का केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद से सचिन ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा है। पीडि़ता ने मामले की तहरीर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को दी थी। एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह को मामले की जांच सौंपी गई थी।

बिठूर की रहने वाली है युवती
बिठूर की रहने वाली युवती ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सचिन कुमार मोरल ने शादी का झांसा देकर फेसबुक के जरिये उससे दोस्ती की। इसके बाद उसे हरबंशमोहाल थाना क्षेत्र स्थित लोकमन मोहाल तिलियाना घंटाघर पर अपने कमरे में ले जाकर फिजिकल रिलेशन बनाए। इस दौरान कई बार अपनी मां से भी फोन पर बात करके शादी का भरोसा दिलाया। करीब 10 महीने तक जबरन शादी का झांसा देकर रिलेशन बनाता रहा। जब शादी के लिए कहा तो मुकर गया।

जान से मारने की धमकी
युवती ने बताया, दरोगा ने उससे कहा कि अगर अब दोबारा फोन किया या किसी भी तरह से संपर्क करने का प्रयास किया तो जान से मार दूंगा। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद मामले में हरबंशमोहाल पुलिस ने आरोपी दरोगा सचिन कुमार मोरल और धमकी देने वाली महिला अभिलाषा के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

पत्नी से चल रहा केस
युवती ने बताया कि दरोगा सचिन मोरल का पत्नी से विवाद चल रहा है। पत्नी ने भी दरोगा के ऊपर केस कर रखा है। इन सभी बातों को छिपाकर दरोगा ने झांसे में लिया। हरबंश मोहाल इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर केस दर्ज की गई है।

Posted By: Inextlive