दो फरवरी से ग्रीनपार्क में असम और यूपी के बीच रणजी मैच
कानपुर (ब्यूरो)। बोर्ड आफ क्रिकेट कंट्रोल फार इंडिया (बीसीसीआई) की होम सीरीज रणजी ट्राफी में दो फरवरी से ग्रीनपार्क में यूपी और असम की टीम के बीच मैच होगा। मुंबई को हराने के बाद यूपी के कैप्टन नितीश राणा के सामने जीत का सिलसिला जारी रखने और घरेलू मैदान में सीजन की पहली जीत दिलाने की चुनौती होगी।
रणजी ट्राफी के इस सीजन में यूपी की टीम ने अभी तक खेले चार मुकाबलों में तीन ड्रा खेले हैं जबकि मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रहा है। जहां एक ओर घरेलू मैदान में बंगाल और बिहार के साथ ड्रा के बाद सीजन की पहली जीत हासिल करने उतरेगा,वहीं असम की टीम को भी पहली जीत की दरकार रहेगी।
होम ग्राउंड में यूपी की टीम वेडनसडे को मुख्य कोच सुनील जोशी और कैप्टन नितीश राणा के मार्गदर्शन में प्रैक्टिस करेगी। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि यूपी की टीम मुंबई से शहर पहुंच गई है। प्लेयर्स ग्रीनपार्क में नेट््स पर प्रैक्टिस करेंगे।