-रेड जोन में लगातार बढ़ते कोरोना पेशेंट के चलते लिया गया फैसला, रोजाना 4 से 5 लोगों की कराई जाएगी रैंडम जांच

- कोरोना वायरस जांच की सैम्पलिंग के साथ लैब की क्षमता भी बढ़ाई जाएगा, जांचें जितनी ज्यादा खतरा होगा उतना कम

KANPUR: शहर के 20 एक्टिव कोरोना पेशेंट में सभी रेड जोन एरियाज से हैं। ट्यूजडे को मिले 8 नए कोरोना पेशेंट भी हॉटस्पॉट में चिन्हित मछरिया में मिले थे। ऐसे में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। जिसके चलते अब इन इलाकों में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके लिए किसी के संदिग्ध होने का इंतजार नहीं किया जाएगा। हेल्थ डिपार्टमेंट और पुलिस की टीमें हॉट-स्पॉट एरिया से किसी को भी कोरोना जांच के लिए ले जा सकती है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे घर छोड़ दिया जाएगा। इसी तरह रोजाना 4 से 5 लोगों की रैंडम जांच कराई जाएगी।

कोरोना वायरस जांच की सैंपलिंग के साथ मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई लैब की सैंपल जांचने की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। सिटी के अन्य एरियाज में भी लोगों की रैंडम जांच की जाएगी। क्योंकि जितनी ज्यादा जांचें होंगी, इंफेक्शन फैलने का खतरा उतना ही कम होगा। कैम्प ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए डीएम डॉ.ब्रह्मादेव राम तिवारी ने ये जानकारी दी। इस मौके पर डीआईजी अनंत देव और नगरआयुक्त अक्षय त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

-------------------

347 सैम्पल की जांच जीएसवीएम लैब में हुई

13 की दोबारा जांच कराई जांच की जा रही है।

90 हजार 600 लोगों को सर्वे रेड जाने में किया

630 के करीब टीमें लगाई गई हैं सर्वे के लिए

------------

बस्तियों पर खास फोकस

डीएम के मुताबिक सिटी की 412 बस्तियों में होम डिलीवरी कराने में कुछ मुश्किलें आ रही हैं। लेकिन अब पुलिस की मदद से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए होम डिलीवरी कराई जाएगी। सिटी में रोजाना 3.30 लाख लीटर दूध की सप्लाई हो रही है। रेड जोन में क्षेत्रीय पार्षद, सीनियर सिटीजन और अन्य वरिष्ठ लोगों की टीम बनाकर जरूरी सामान की होम डिलीवरी कराई जा रही है।

------

तब्लीगी जमात के लोगों से संपर्क में आए व्यक्ति इन नंबर पर करें सूचित

18001805159

0512- 2333810

Posted By: Inextlive