रामादेवी चौराहा का ब्यूटीफिकेशन के साथ रीडेवलपमेंट किया जाएगा. मंडे शाम को कमिश्नर लोकेश एम ने सभी डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ रामा देवी चौराहे का निरीक्षण किया.

कानपुर (ब्यूरो)। रामादेवी चौराहा का ब्यूटीफिकेशन के साथ रीडेवलपमेंट किया जाएगा। मंडे शाम को कमिश्नर लोकेश एम ने सभी डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ रामा देवी चौराहे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने सभी डिपार्टमेंट के समय सीमा पर काम करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान नगर निगम, केस्को, एनएचएआई, डीएफओ और पुलिस विभाग के अफसर मौजूद रहे।

स्लिप रोड के लिए हटेंगे खंबे
कमिश्नर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग की मदद से रामादेवी चौराहे से सभी अवैध अतिक्रमण को हटाएं और सुनिश्चित करें दोबारा अतिक्रमण न हो सके। चौराहा परिसर से गंदगी को रोज साफ कराए जाए। लखनऊ, इटावा फ्लाई ओवर के नीचे की छत को ब्राइट रंगों से कलर कराएं। केस्को के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया कि पुलिस व ट्रैफिक कर्मियों की मदद से चारों दिशाओं पर स्लिप रोड डेवलप कराने के लिए रास्ते में आ रहे बिजली के खंबों को 20 जुलाई तक शिफ्ट कराएं।

एक और सर्विस लेन
कमिश्नर लोकेश एम ने कहा कि चौराहे पर लखनऊ से इटावा की ओर एक सर्विस रोड की जरूरत है। एनएचएआई को प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया। इटावा से लखनऊ की ओर जाने वाले रूट पर स्थित ड्रेनेज सिस्टम कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है और इसमें मलबा भरा हुआ है जिस कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। इस पर परियोजना निदेशक को इसे तत्काल साफ कराने व इस ड्रेनेज को री डेवलप कराने के निर्देश दिये।

रूट को किया जाएगा चौड़ा
एनएचएआई के परियोजना डायरेक्टर को रामादेवी चौराहे के चारो ओर स्लिप रोड डेवलप करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर के नीचे का मीडियन और उसकी रेलिंग काफी चौड़ी है, जिसे कम कर रूट को चौड़ा किया जा सकता है। इसकी चौड़ाई कम कराकर रेलिंग अंदर कराने को कहा।

हर दिन मांगी जाएगी रिपोर्ट
डीएफओ को निर्देश दिया कि रामादेवी चौराहे पर चारो दिशाओं में स्लिप रोड बनाये जाने के लिए रूट पर आने वाले पेड़ों को शिफ्ट कर जगह बनाएं। उन पेड़ों को दूसरी जगह पर प्लाटेंशन कराएं। कमिश्नर लोकेश एम ने कहा कि हर दिन मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए रामादेवी चौराहा ट्रीटमेंट के लिए एक डेडीकेटेड वाट्सअप गु्रप बनाया गया है। इस पर सभी संबंधित विभाग हर दिन सुबह 10 बजे अपनी रिपोर्ट देंगे।

Posted By: Inextlive