4.84 करोड़ से रामादेवी हाईवे होगा जाम से फ्री
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर से लखनऊ आने जाने वाले लोग अब रामादेवी चौराहे पर लगने वाले जमा में नहीं फंसेंगे। चौराहा को जाम से मुक्त करने के लिए स्मार्र्ट सिटी मिशन के तहत 4.84 करोड़ की लागत से हाईवे के दोनों तरफ स्लिप रोड तैयार की जाएगी। स्मार्ट सिटी से बजट जारी होगा और उसका निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्लूडी को सौंपी गई है। इसके अलावा इस स्कीम के आड़े आ रहे पोल व ट्रांसफार्मर स्मार्ट सिटी मिशन से 80 लाख रुपये खर्च करके शिफ्ट किए जा रहे है।
सर्वे कराने के बाद स्कीम
पिछले दिनों हुए सर्वे में सामने आया कि हाईवे पर आने वाले वाहनों के मोडऩे के कारण रामादेवी चौराहा पर जाम लग जाता है। इसे निपटने के लिए चौराहा के पास में स्लिप रोड का निर्माण कराया जाएगा ताकि आने वाले वाहन इन स्लिप रोड से बाएं मुड़कर निकल सकें और हाईवे पर जाम भी नहीं लगे। निर्माण के लिए धन की जरूरत को देखते हुए स्मार्ट सिटी मिशन से 4.84 लाख रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया है। बजट स्मार्ट सिटी मिशन से दिया जाएगा जबकि निर्माण कराने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी गयी है।
स्मूथ हो जाएगा ट्रैफिक
हाईवे पर दोनों तरफ स्लिप रोड बनने के बाद रोज वाहनों के मोडऩे के कारण रामादेवी चौराहा व उसके पास लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। लखनऊ, इलाहाबाद और झांसी को जोडऩे वाले हाईवे को देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है कि चौराहा के आसपास स्लिप रोड बनायी जाएगी ताकि जिस दिशा में वाहनों को जाना है उसी स्लिप रोड में जाकर निकल सके। इसके निर्माण के बाद जाम नहीं लगेगा।
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन से 4.84 करोड़ दिए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी निर्माण करेगा। निर्माण में आने वाली लागत स्मार्ट सिटी सीधे पीडब्ल्यूडी को दे देगी.अगले माह से काम शुरू हो जाएगा। सितंबर माह तक काम हो जाने के बाद ट्रैफिक नहीं फंसेंगा। साथ ही लाइटें भी लगायी जाएगी। क्या है स्लिप रोड
एक छोटी सड़क जिसका उपयोग किसी मेन रोड या हाईवे पर चढऩे या उतरने के लिए किया जाता है। लेफ्ट मुडऩे वालों को जाम में न फंसना पड़े, इसलिए भी चौराहों पर स्लिप रोड बनाई जाती है।
रामादेवी चौराहे को जाम से मुक्त कराने के लिए 4.84 करोड़ की लागत से दोनों तरफ स्लिप रोड बनाई जाएगी। सर्वे कराने के बाद अगले माह से काम शुरू हो जाएगा। सितंबर तक स्लिप रोड तैयार हो जाएगी। जिसके बाद रामादेवी चौराहा का ट्रैफिक स्मूथ हो जाएगा।
- शिव शरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त