आईआईटी मेट्रो स्टेशन की पहचान बनेगा रामसेतु
कानपुर (ब्यूरो) हर मेट्रो स्टेशन पर कानपुर की एक पहचान को प्रदर्शित किया जा रहा है। वहीं आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन भी आर्ट वर्क के मामले में अपने आप में अनूठा होने वाला है। जहां पहली बार रामायण के रामसेतु निर्माण का सुंदर चित्रण किया जा रहा है। एक वॉल राम सेतु निर्माण की हर एक वॉल का निर्माण अलग अलग तरह के मैटेरियल से किया गया गया है।
राम, हनुमान और पूरी सेना
आईआईटी मेट्रो स्टेशन में एंट्री करने के दौरान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के बिल्कुल बीच में 7 फीट ऊंची, 15 फीट के करीब चौड़ाई की एक वॉल में अलग अलग तरह के मैटेरियल के जरिए रामसेतु निर्माण को प्रदर्शित करती हुई अनूठी कलाकृति बनाई गई है। जिसमें भगवान राम भी हैं। हनुमान भी हैं और राम लिखे पत्थरों को ले जाकर रामसेतु का निर्माण करती वानरसेना भी दिखती है। इस आर्टवर्क को तैयार करने में काफी वक्त लगता है। वेडनसडे को ही यह पूरी तरह से तैयार हुआ। इसके अलावा कई अन्य मेट्रो स्टेशनों पर भी आर्टवर्क के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में कई जगहें छोड़ी गई हैं। इसके अलावा पब्लिसिटी के लिए कार्मशियल स्पेस अलग हैं।